CM रेखा गुप्ता को Z कैटेगरी की CRPF सुरक्षा; हमले के बाद केंद्र सरकार का फैसला, पहले दिल्ली पुलिस के हाथ थी सिक्योरिटी

CM Rekha Gupta Gets Z Category CRPF Security After Attack Breaking

CM Rekha Gupta Gets Z Category CRPF Security After Attack Breaking

CM Rekha Gupta Z Security: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीएम आवास पर हुए हमले को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीएम रेखा गुप्ता को Z कैटेगरी की CRPF सुरक्षा देने का फैसला लिया है। यानि अब दिल्ली सीएम की सुरक्षा का जिम्मा CRPF के हथियारबंद जवान संभालेंगे। वहीं सीएम रेखा गुप्ता की भीड़भाड़ वाली जगह पर मौजूदगी होने पर अतिरिक्त कमांडों तैनात किए जाएंगे। दिल्ली सीएम की सुरक्षा में CRPF मुख्य सुरक्षा एजेंसी के रूप में काम करेगी।

पहले दिल्ली पुलिस के हाथ थी सिक्योरिटी

सीएम की सुरक्षा बढ़ाए जाने के साथ ही दिल्ली सीएम आवास की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। CM जनसेवा सदन में CRPF कमांडों 24 घंटे तैनात रहेंगे। इससे पहले दिल्ली सीएम की सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली पुलिस के पास था। दिल्ली पुलिस के जवान सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा संभाल रहे थे। लेकिन हमले के बाद सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा में बदलाव कर दिया गया है। सीएम रेखा गुप्ता की जान पर खतरे को भांपते हुए सुरक्षा को एडवांस किया गया है।

हालांकि दिल्ली पुलिस सीएम की सुरक्षा को लेकर CRPF का सहयोग करती रहेगी। सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस और CRPF में आपसी समन्वय रहेगा। मालूम रहे कि सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपी हमलावर को पकड़ने के बाद आगे की कार्रवाई दिल्ली पुलिस ही कर रही है। दिल्ली पुलिस ने हमलावर को मौके से ही पकड़ लिया था और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी।

हमलावर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा में 20 अगस्त को सुबह उस दौरान भारी चूक हुई। जब वह सीएम आवास पर जनसुनवाई कर रहीं थीं। इसी दौरान राजेश भाई खिमजी नाम का शख्स सीएम के पास आया और अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि शख्स ने सीएम रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारा और साथ ही उनके साथ धक्का-मुक्की की। हालांकि, आरोपी शख्स को तुरंत पकड़ लिया गया।

दिल्ली पुलिस ने आरोपी राजेश के खिलाफ हत्या की कोशिश में BNS की धारा 109 (1) के तहत केस दर्ज किया है। हमलावर ने सीएम पर अटैक क्यों किया ये अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उसे पूछताक्ष कर रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिल्ली पुलिस ने उसकी 5 दिन की रिमांड हासिल की है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से हमले का कारण जानेगी।

सीएम से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता

सीएम रेखा गुप्ता पर हमले को लेकर जहां एक ओर दिल्ली पुलिस-प्रशासन में हड़कंप का माहौल है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेताओं मे हलचल देखी जा रही है। सीएम आवास पर बीजेपी नेताओं का आना लगा हुआ है। आज भी कई बीजेपी सांसद और विधायक और पार्टी के अन्य नेता सीएम रेखा गुप्ता से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे थे। इसके अलावा इस हमले के बाद रेखा गुप्ता के समर्थक भी उनसे मिलने पहुंच रहे हैं।