"सम्मान से जीवन, अधिकार से रक्षा अभियान के तहत महिला वरिष्ठ नागरिक बंदियों ने किया वृक्षारोपण"

Life with respect, protection with rights

Life with respect, protection with rights

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Life with respect, protection with rights: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फरीदाबाद की ओर से “सम्मान से जीवन, अधिकार से रक्षा” अभियान के अंतर्गत महिला वरिष्ठ नागरिक बंदियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम जिला जेल, नीमका, फरीदाबाद में आयोजित किया गया। 

यह कार्यक्रम जिला फरीदाबाद के सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संदीप गर्ग तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फरीदाबाद, श्रीमती रीतू यादव की देखरेख व उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान महिला वरिष्ठ नागरिक बंदियों ने जेल परिसर में लगभग 45 पौधों का रोपण किया। इन पौधों में नीम, करी पत्ता, अमरूद, जामुन, वट वृक्ष आदि शामिल थे। प्रत्येक पौधे को उस वरिष्ठ नागरिक के नाम से टैग किया गया, जिसने उसे लगाया।

इस अवसर पर सीजेएम रीतू यादव ने वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे न केवल हमें स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी स्वस्थ वातावरण का आधार बनते हैं। उन्होंने महिला बंदियों से कहा कि आप इन पौधों की देखभाल उसी तरह करें जैसे अपने बच्चों की करती हैं। यह वृक्षारोपण अभियान महिला वरिष्ठ नागरिक बंदियों के लिए पर्यावरण संरक्षण और सकारात्मक सोच की दिशा में एक सार्थक कदम सिद्ध हुआ।

इस कार्यक्रम में विक्रम सिंह (उप अधीक्षक), सचिन कौशिक (उप अधीक्षक),  रविंदर गुप्ता (मुख्य बचाव अधिवक्ता),  मोहन लाल (सहायक अधीक्षक), नगेंद्र सिंह यादव तथा अन्य जेल अधिकारी उपस्थित रहे।