माता वैष्णो देवी जा रही बस हाईवे से नीचे गिरी; जम्मू-कश्मीर के सांबा में भीषण हादसा, 70 श्रद्धालु सवार थे, मौके पर अफरा-तफरी मची

Jammu-Kashmir Pilgrims Bus Fell Down From Highway Going To Mata Vaishno Devi

Jammu-Kashmir Pilgrims Bus Fell Down From Highway Going To Mata Vaishno Devi

Vaishno Devi Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के सांबा में एक भीषण हादसा हुआ है। यहां श्रद्धालुओं से भरी बस जम्मू-पठानकोट हाईवे से नीचे गिर गई। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत होने की जानकारी दी जा रही है। जबकि 40 के करीब श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें से कई घायलों की हालत गंभीर है। सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जाता है कि बस में करीब 70 श्रद्धालु सवार थे। जो कि कटरा स्थित माता वैष्णो देवी धाम और शिवखोड़ी जा रहे थे।

Jammu-Kashmir Pilgrims Bus Fell Down From Highway Going To Mata Vaishno Devi

हाईवे से 30 फीट नीचे गिरी बस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा वीरवार सुबह 3 बजे के आसपास हुआ। श्रद्धालुओं से भरी यह बस उत्तर प्रदेश से आ रही थी। जब बस सांबा के जटवाल इलाके के पास जम्मू-पठानकोट हाईवे से गुजरी तो अचानक से अनियंत्रित होकर हाईवे से 30 फीट नीचे जा गिरी। बस हाईवे के दोनों लेन के बीच खाली जगह में गिरी और वहीं फंस गई। श्रद्धालु भी बस के अंदर ही फंस गए। जिन्हें जद्दोजहद के साथ बाहर निकाला गया। हादसे के समय अधिकतर श्रद्धालु सो रहे थे। हादसे के बाद श्रद्धालुओं के बीच अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।

राहत-बचाव कार्य के लिए पहुंची पुलिस

इधर हादसे की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस टीम राहत-बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची। जिसके बाद लोगों को बस से बाहर निकाला गया। इस दौरान क्रेन की मदद ली गई। बताया जा रहा है कि घायल हुए लोगों में बच्चे-महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। सभी का इलाज अस्पताल चल रहा है। वहीं पुलिस ने हादसे में मारे गए एक मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं शुरुवाती जांच में बस का एक टायर फटने से हादसे की बात कही जा रही है। हालांकि, पुलिस हादसे को लेकर जांच-पड़ताल कर रही है। चालक से पूछताक्ष की जा रही है।