भारत पर ट्रंप के बिगड़े बोल; इंडिया को 'मरी हुई अर्थव्यवस्था' कहा, क्यों इतना आपे बाहर हो रहे अमेरिकी राष्ट्रपति? अब मामला गंभीर

US President Donald Trump Says India Economy Dead And Also Russia
Trump on India Economy: भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने की घोषणा कर चुके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रुकने का नाम नहीं ले रहे. इस घोषणा के बाद वह लगातार सोशल मीडिया पर भारत को लेकर पोस्ट कर रहे हैं और तंज़ कसने के साथ तीखा बोल रहे हैं। एक पोस्ट में तो भारत को लेकर ट्रंप के बोल ही बिगड़ गए। इसमें ट्रंप ने भारत को Dead Economy बताया। ट्रंप ने रूस के साथ भारत के संबन्धों को लेकर पूरी तरह खिसियाहट दिखाई है। ट्रंप के इस बयान ने मामला अब और गंभीर कर दिया है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ पर लिखा, ''मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या करता है, वे दोनों अपनी 'मृत अर्थव्यवस्थाओं' को साथ मिलकर और डुबो सकते हैं, अमेरिका का भारत के साथ वैसे भी बहुत कम व्यापार है, भारत के साथ हमारा व्यापार घाटा बहुत बड़ा है, क्योंकि भारत हम पर दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है, इसी तरह रूस और अमेरिका के बीच भी व्यापार न के ही बराबर है, इसलिए आइए इसे ऐसे ही रहने दें।''
क्यों इतना आपे बाहर हो रहे अमेरिकी राष्ट्रपति?
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जहां पहले भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने को लेकर लगातार बोलते आ रहे थे तो वहीं 30 जुलाई से ट्रंप ने भारत को लेकर अचानक कड़ रुख अपना लिया। आखिर वो कौन सी बात है जिसने ट्रंप को इतना भड़का दिया है? एक तो बात है कि ट्रंप को रूस के साथ भारत के संबंध पसंद नहीं आ रहे, चीन के साथ भी भारत का व्यापार पसंद नहीं, इसके अलावा ट्रंप भारतीय बाजार में जो बड़ी ट्रेड डील चाह रहे थे, वो नहीं हो पाई। इससे ट्रंप ने आपा खो दिया है।
इसके अलावा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस तरह बर्ताव के पीछे एक कारण और भी माना जा रहा है, वो यह कि, 29 जुलाई को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधिकारिक रूप से यह ऐलान किया था कि दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा। सीधे पाकिस्तान के अनुरोध पर ऑपरेशन सिंदूर को रोका गया। इससे पहले यही बात रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री ने भी कही। माना जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान के बाद ही ट्रंप का रुख परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
ट्रंप ने कहा था- भारत मित्र तो है लेकिन...
इससे पहले 30 जुलाई शाम जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर 25% टैरिफ और जुर्माने की घोषणा की तो ट्रंप ने कहा था, ''भारत हमारा मित्र तो है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमने उसके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि भारत का टैरिफ बहुत ज्यादा है। इसके अलावा, भारत ने हमेशा अपने ज़्यादातर सैन्य उपकरण रूस से ही खरीदे हैं और भारत चीन समेत रूस का सबसे बड़ा ऊर्जा खरीदार है, ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएँ रोके - सब कुछ ठीक नहीं है! इसलिए भारत को पहली अगस्त से 25% टैरिफ और जुर्माना देना होगा।''
अमेरिकी टैरिफ पर भारत सरकार का बयान
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर 25% टैरिफ और जुर्माने की घोषणा की तो इसके कुछ देर बाद भारत सरकार ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए आधिकारिक बयान जारी किया। सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि, भारत सरकार अपने किसानों और उधमियों के कल्याण और संवर्धन को सबसे आगे रखती है। सरकार ने लिखा, ''हमने अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर ध्यान दिया है और इसके प्रभावों का अध्यन और आकलन किया जा रहा है। सरकार भारत के राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।