अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ की ये डील; डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर निशाना साधा, घोषणा करते हुए यह क्या कह डाला? यहां जानिए

America-Pakistan Deal For Massive Oil Reserves Development
America-Pakistan Deal: भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने की घोषणा कर चुके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब पाकिस्तान के साथ हाथ मिला लिया है। अमेरिका और पाकिस्तान के बीच एक बड़ी डील साइन की गई है। जिसकी घोषणा खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ पर की। हैरान करने वाली बात ये है कि इस घोषणा के साथ ही ट्रंप ने भारत पर निशाना भी साधा। यानि ट्रंप पाकिस्तान के साथ ये डील कर भारत को झटका देने और दबाव में लाने की कोशिश में हैं।
तेल भंडार के विकास पर अमेरिका-पाकिस्तान में समझौता
दरअसल, ट्रंप ने घोषणा की है कि पाकिस्तान के साथ समझौते के तहत दोनों ही देश तेल भंडार के विकास को लेकर काम करेंगे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ने कहा, ''हमने पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत पाकिस्तान और संयुक्त राज्य अमेरिका अपने विशाल तेल भंडार को विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम इस साझेदारी का नेतृत्व करने वाली तेल कंपनी चुनने की प्रक्रिया में हैं। वहीं इसी कड़ी में ट्रंप ने भारत को लेकर कहा कि, कौन जाने, शायद पाकिस्तान किसी दिन भारत को भी तेल बेचे!''
ट्रंप ने आगे कहा कि, ''हम व्हाइट हाउस में व्यापार समझौतों पर काम करने में बहुत व्यस्त हैं। मैंने कई देशों के नेताओं से बात की है, जो सभी संयुक्त राज्य अमेरिका को "बेहद खुश" करना चाहते हैं। ट्रंप ने यहां साउथ कोरिया के साथ भी अहम व्यापारिक समझौते को लेकर जानकारी दी। ट्रंप ने कहा कि, साउथ कोरिया के पास टैरिफ को कम करने का प्रस्ताव है। इसी तरह अन्य देश भी टैरिफ में कमी के प्रस्ताव दे रहे हैं। इससे हमारे व्यापार घाटे को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी।''
अमेरिका से समझौते पर पाकिस्तान की हवा बढ़ी
अमेरिका से समझौते पर पाकिस्तान की हवा बढ़ गई है। ट्रंप के साथ-साथ अमेरिका स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने भी पाकिस्तान और अमेरिका व्यापार समझौते की घोषणा की और कहा कि पाकिस्तान में अमेरिकी निवेश बढ़ेगा। पाकिस्तानी दूतावास ने लिखा, ''यह एक ऐतिहासिक घटनाक्रम है, जिसमें पाकिस्तान और संयुक्त राज्य अमेरिका ने आज एक व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिया, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देना, बाजार पहुँच का विस्तार करना, निवेश आकर्षित करना और पारस्परिक हित के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देना है।''
पाकिस्तानी दूतावास ने आगे लिखा, ''यह सफलता आज वाशिंगटन, डी.सी. में पाकिस्तान के वित्त मंत्री, सीनेटर मुहम्मद औरंगज़ेब और अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक और संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि राजदूत जैमीसन ग्रीर की एक बैठक के दौरान मिली। बैठक के दौरान वाणिज्य सचिव जवाद पॉल और संयुक्त राज्य अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत रिज़वान सईद शेख भी मौजूद थे। इस समझौते के परिणामस्वरूप, विशेष रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका को पाकिस्तानी निर्यात पर पारस्परिक शुल्क में कमी आएगी।''