पत्नी से तलाक की खुशी में 40 लीटर दूध से नहाया शख्स; बोला- मैं मुक्त हो गया, बार-बार प्रेमी संग भाग जाती थी, मैंने बहुत चुप्पी साधी

Assam Man Bath With 40 Liters Milk After Divorce Wife

Assam Man Bath With 40 Liters Milk After Divorce Wife

Man Milk Bath After Divorce: इन दिनों शादी के बाद के जो मामले सामने आ रहे हैं। वो बेहद हैरान करने वाले हैं। पत्नियों के बाहरी प्रेम के चलते पतियों की तो आफत ही आ रखी है। बेचारे जान से मारे जा रहे हैं। वहीं इस बीच असम से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें एक शख्स ने अपनी पत्नी से तलाश मिलने की खुशी में अनोखा जश्न मना डाला। शख्स का कहना थ कि, ये उसकी आजादी का जश्न है। आखिर कानूनी रूप से अब उसकी पत्नी उससे अलग हो गई है।

नाबालिग लड़की ने बनाए शारीरिक संबंध; सेक्स के दौरान तेज ब्लीडिंग होने से दर्दनाक मौत, डॉक्टर भी नहीं बचा सके जान, बॉयफ्रेंड फंसा

पत्नी से तलाक की खुशी में 40 लीटर दूध से नहाया शख्स

दरअसल, जैसे ही शख्स के वकील ने उसे यह जानकारी दी कि, उसका उसकी पत्नी से तलाक हो गया है। इसके बाद शख्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने 40 लीटर दूध मंगाया और स्नान शुरू कर दिया। तलाक की खुशी में 40 लीटर दूध से स्नान करते इस शख्स को जब लोगों ने देखा तो वह भी हैरान रह गए। लोगों ने शख्स की इस अनोखी खुशी को कैमरे में कैद कर लिया। अब शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Assam Man Bath With 40 Liters Milk After Divorce Wife

 

शख्स बोला- मैं मुक्त हो गया

इस शख्स का नाम माणिक बताया जाता है और असम के नलबाड़ी जिले का यह पूरा मामला है। पत्नी से तलाक होने पर माणिक ने कहा कि, अब मैं मुक्त हो गया हूं, मैं अपनी आजादी का जश्न मना रहा हूं। मैंने इस रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की। शांति बनी रहे और परिवार को बनाए रखने के लिए मैंने बहुत चुप्पी साधी। लेकिन उसकी पत्नी इस रिश्ते को नहीं बचाना चाहती थी। इसलिए उसने भी जाने दिया और खुद की ज़िंदगी में भी शांति कर ली।

Assam Man Bath With 40 Liters Milk After Divorce Wife

 

बार-बार प्रेमी संग भाग जाती थी

माणिक ने बताया कि, पत्नी अपने प्रेमी के साथ बार-बार भाग जाती थी। बताया जाता है कि, माणिक की पत्नी दो बार घर से भाग चुकी थी। बाद में वह आ गई। लेकिन वह अपने प्रेमी के टच में ही रही। समझाने पर भी वह नहीं मानी। जिसके चलते दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला लिया और इसके लिए कोर्ट में अर्जी लगाई। बाद में दोनों का तलाक मंजूर कर लिया गया।

 

बॉयफ्रेंड संग पति का गला दबाया, फिर सांप को बना दिया 'कातिल'; जहरीले वाइपर ने लाश को 10 बार डसा, पत्नी की कत्ल स्क्रिप्ट ने हिला दिया

 

सुहागरात पर दुल्हन ने चाकू दिखाकर दूल्हे को दी धमकी; बोली- टच किया तो 35 टुकड़ों में मिलोगे, घर की दीवार फांदकर बॉयफ्रेंड संग भागी

 

सगे फूफा के प्यार में पत्नी ने पति की हत्या करवाई; सुपारी देकर शूटर हायर किए, लोकेशन भेज रही थी, 45 दिन पहले ही हुई थी शादी