फिर ब्लैकआउट के साथ मॉक ड्रिल; भारत सरकार ने दिया आदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर समेत गुजरात-राजस्थान में तैयारी शुरू की गई

Central Government Ordered Mock Drill In Border States With Pakistan
Mock Drill in India: पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को देखते हुए भारत सरकार लगातार अलर्ट मोड में है। ऑपरेशन सिंदूर को भी अभी सिर्फ स्थगित ही किया गया है। यानि अगर पाकिस्तान की तरफ से फिर कोई हरकत होती है तो ऑपरेशन सिंदूर के तहत ही भारत की तीनों सेनाएं उसी भाषा में जवाब देंगी। वहीं इसी बीच भारत सरकार ने एक बार फिर ब्लैकआउट के साथ मॉक ड्रिल करने को कहा है। पाकिस्तान से सटे भारत के सीमावर्ती राज्यों में ब्लैकआउट अभ्यास के साथ मॉक ड्रिल आयोजित करने का आदेश दिया गया है।
पाकिस्तान से सटे 4 राज्यों में कल मॉक ड्रिल
सरकार के आदेशानुसार, पाकिस्तान से सटे 4 राज्यों में कल 29 मई शाम को मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। गुजरात, पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में ब्लैकआउट के साथ मॉक ड्रिल होगी। इन राज्यों में पाकिस्तान की सीमा से लगे जिलों में मॉक ड्रिल की जा रही है। यह एक तरह का अलर्ट और एक्शन अभ्यास होगा। सतर्क और सुरक्षित रहने का अभ्यास किया जाएगा। लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी जाएगी। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सबसे अधिक ड्रोन इन्ही इलाकों में आए थे।
घबराने की जरूरत नहीं
मॉक ड्रिल को लेकर लोगों को घबराने की तनिक भी जरूरत नहीं है। यह एक नियमित समन्वय और तैयारी को लेकर अभ्यास है। यह सिर्फ युद्ध स्थिति की एक तैयारी है। जिसमें किसी भी स्थिति के लिए अपनी तैयारी को परखना और उसे और मजबूत बनाना है। इससे पहले भारत सरकार ने 7 मई को पूरे देश में ब्लैकआउट के साथ सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आदेश दिया था। इसी बीच भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक भी कर दी थी।