धिक्कार है ऐसी औलाद पर; चांदी के कड़ों के लिए मां की चिता पर लेट गया बेटा, शव लिए खड़े रहे लोग, बोला- नहीं होने दूंगा अंतिम संस्कार

Rajasthan Greedy Son Ruckus Mother Funeral Viral Video
Greedy Son Viral Video: एक इंसान के तौर पर हम कहां जा रहे हैं। ऐसा लगता है हम अंदर से मर चुके हैं। आज न तो हमें अपने रिश्तों की गरिमा का ख्याल है और न ही हमारी इंसानियत जिंदा बची है। राजस्थान से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने झकझोर कर दिया है। यहां एक कलयुगी बेटे ने मां के गहनों के लालच में जो कुछ भी दिया। उसे देख हर किसी के दिल को बड़ा धक्का लगा।
जिस मां ने प्रेम और त्याग से बेटे के लिए अपना पूरा जीवन झोंक दिया। आज जब वह मां नहीं रही तो लालची बेटे ने उसकी अंतिम विदाई को शर्मसार कर डाला। बेटे ने चांदी के कड़ों के लालच में मां के अंतिम संस्कार में जमकर हंगामा मचाया। यहां तक कि वह चांदी के कड़े न मिलने से उस चिता पर लेट गया। जो मां के लिए तैयार की गई थी। इस बीच लोग अपने हाथों में मां का शव लिए खड़े रहे लेकिन बेटा चिता से हटने को तैयार नहीं था। उसने मां का अंतिम संस्कार रोक कर रखा।
बोला- नहीं होने दूंगा अंतिम संस्कार
इस लालची बेटे का वीडियो भी सामने आया है और तेजी से वायरल हो रहा है। लोग यह सब देख बेहद स्तब्द रह जा रहे हैं। इस घटना ने हर उस इंसान का दिल तोड़ दिया जो मां को ममता की मूरत मानता है और मां के लिए कुछ भी कर सकता है। लेकिन यह बेटा मां की चिता पर तब तक अड़ा रहा, जब तक इसे चांदी के कड़े मिल नहीं गए। इसने मां के अंतिम दर्शन नहीं किए, सिर्फ गहनों की मांग करता रहा। लोगों की आंखें नम थीं, लेकिन इस बेटे की आंखों में न तो शर्म थी और न संवेदना थी।
मां की रूह भी सोच रही होगी- कैसा बेटा पाला?
धिक्कार है ऐसी औलाद पर और हजारों बार है। यह बेटा नहीं, बेटे के नाम पर कलंक है। जो अपने लालच में मां के प्रेम और ममता के रिश्ते को लील गया। ऐसे बेटे की वजह से एक मां की अंतिम विदाई भी शर्मनाक दृश्य में बदल गई। अगर आत्मा सच में देख सकती है, तो शायद आज उस मां की रूह भी तड़प उठी होगी और यही सोच रही होगी कि 'क्या मैंने यही बेटा पाला था?' सही बात है कि आज घोर कलयुग है, जिसमें लोगों की संवेदनाएं शून्य हो चुकी हैं।
वीडियो देखिए