PM मोदी का पंजाब से संबोधन LIVE; आदमपुर एयरबेस से पाकिस्तान को कड़ा संदेश, बोले- भारत में खून बहा तो 'महाविनाश' होगा

PM Modi Addresses From Adampur Air Base Live Video

PM Modi Adampur Air Base: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने वायुसेना के वीर जवानों से मुलाक़ात की और देश के लिए उनके जोश और जज्बे को सलाम किया। साथ ही उनके हौंसले को सातवें आसमान पर पहुंचाया. पीएम मोदी ने जवानों को बताया कि पूरे देश को उनपर कितना गर्व है। इसके साथ ही पीएम ने एयरबेस पर जवानों को संबोधित भी किया। साथ ही पाकिस्तान को भी कड़ा संदेश दे दिया।

PM मोदी पंजाब में आदमपुर एयरबेस पहुंचे; पाकिस्तान को होश में रहने का मैसेज, एयरफोर्स जवानों के अदम्य साहस को किया सलाम