पाकिस्तान ने फिर किए ड्रोन हमले, 26 ठिकानों पर था निशाना, भारत ने हवा में ही नाकाम की साजिश
Pakistan Drone Attacks
Pakistan Drone Attacks: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान ने शुक्रवार को भी नापाक हरकत की. रक्षा सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला से लेकर गुजरात के भुज तक, अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए. इनमें नागरिक और सैन्य ठिकानों के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाले संदिग्ध सशस्त्र ड्रोन शामिल हैं. हालांकि भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने अधिकांश ड्रोन को मार गिराया.
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की तरफ से भारत में जिन स्थानों पर ड्रोन हमले करने की नाकाम कोशिश की गई, उनमें बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआर्बेट और लाखी नाला शामिल हैं.
हालांकि, पंजाब के फिरोजपुर में एक सशस्त्र ड्रोन ने एक नागरिक क्षेत्र को निशाना बनाया, जिसके कारण एक स्थानीय परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. रक्षा सूत्र ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल उच्च स्तर की सतर्कता बनाए हुए हैं, और ऐसे सभी हवाई खतरों को काउंटर-ड्रोन सिस्टम का उपयोग करके ट्रैक और निपटाया जा रहा है. स्थिति पर कड़ी और निरंतर निगरानी रखी जा रही है, और जहां भी आवश्यक हो, त्वरित कार्रवाई की जा रही है.