भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव गहराया, 15 मई तक 32 हवाईअड्डों पर नागरिक उड़ानें बंद

India airport closures May 2025

India airport closures May 2025

India airport closures May 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव थमने के बदले लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात-राजस्थान तक ड्रोन से हमले की कोशिश की गई है. भारतीय सशस्त्र बल उच्च स्तर की सतर्कता बनाए हुए हैं, और ऐसे सभी हवाई खतरों को काउंटर-ड्रोन सिस्टम का उपयोग करके ट्रैक और निपटाया जा रहा है. दुश्मन की इस हरकत को देखते हुए देश के कई शहर हाई अलर्ट (High Alert) पर हैं. कई जगहों पर एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं. 

AAI और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने उत्तरी और पश्चिमी भारत में  हवाई अड्डों के अस्थायी बंद होने की घोषणा की है. ये 9 मई 2025 से 14 मई 2025 (जो 15 मई 2025 को 05: 29 IST के अनुरूप है) तक प्रभावी रहेगा.

India airport closures May 2025

India airport closures May 2025