India Meteorological Department issues red alert in Punjab

भारत मौसम विज्ञान विभाग का पंजाब-हरियाणा में रैड अलर्ट जारी, ट्राईसिटी में पारा गिर कर 3.6 डिग्री पर पहुंचा

India Meteorological Department issues red alert in Punjab

India Meteorological Department issues red alert in Punjab

India Meteorological Department issues red alert in Punjab- पंचकूला (आदित्य शर्मा)। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुलेटिन जारी कर पंजाब-हरियाणा समेत ट्राईसिटी में मौसम का रैड अलर्ट जारी किया है। मौसम की चेतावनी के लिए विभाग की तरफ से बकाया बुलेटिन जारी किया है। दोनों राज्यों के लुधियाना, बल्लोवाल सौंकरी, नारनौल के इलाके बर्फीली हवाओं की चपेट में हैं।

सोमवार रात को चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में सबसे ठंडा दिन रिकार्ड किया गया। ट्राईसिटी में तापमान लुढकर 3.6 डिग्री पर पहुंच गया। विभाग के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को बर्फीली हवाओं के चलते तापमान 3 डिग्री के आसपास होने की चेतावनी जारी की है। इस बीच घना कोहरे के बीच हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का प्रकोप लोगों को झेलना होगा। हालांकि दोनों राज्यों में 17 जनवरी को ऑरेंज अलर्ट के साथ तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की धीरे धीरे वृद्धि होगी। सोमवार रात को अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री घटकर 15.3 पर पहुंच गया जबकि 3 डिग्री लुढक गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब और हरियाणा में रैड अलर्ट के बीच अमृतसर, पटियाला, पठानकोट, आदमपुर, हलवारा, फरीदकोट, गुरदासपुर, बल्लोवाल सौंखरी, चंडीगढ़, अंबाला और हिसार में विजिबिलिटी 50 मीटर और इससे  नीचे पहुंच गई है। वहीं, बठिंडा, , करनाल, भिवानी, सिरसा में विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर के आसपास बनी हुई है

हरियाणा में ये जिले सबसे ज्यादा ठंडे

आईएमडी द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया कि अंबाला, चंडीगढ़, अंबाला, हिसार, करनाल, भिवानी समेत पंजाब में पटियाला, पठानकोट, आदमपुर, हलवारा, बठिंडा में हाड़ कंपा देेने वाली बर्फीली हवाएं चलने से लोग घरों में कैद हो गए हैं। राज्यों की तरफ से ठंड के इस प्रकोप से बचने के लिए अवकाश घोषित किए गए हैं।

ट्राईसिटी में 20 जनवरी तक ठंड के हालात गंभीर

ट्राईसिटी के चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला के लिए अगले 5 दिनों का मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिसमें मंगलवार को अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम 4 डिग्री, 17 जनवरी को अधिकतम 18 और न्यूनतम 4 डिग्री, 18 जनवरी को अधिकतम 19 और न्यूनतम 5 डिग्री, 19 जनवरी को अधिकतम 19 और न्यूनतम 5 डिग्री जबकि 20 जनवरी को अधिकतम 19 और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जाएगा।

हरियाणा में आज खोले जा रहे स्कूल

हरियाणा में जारी रैड अलर्ट के बावजूद हरियाणा में कल यानी मंगलवार को स्कूल खोले जाएंगे। हालांकि, अभिभावकों को ठंड के प्रकोप में बच्चों को स्कूल भेजने में खतरा महसूस हो रहा है। जिलों में शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। उधर, स्टेशन पर यात्रियों को कड़ाके की ठंड परेशान कर रही है। चंडीगढ़ से शाम 6.20 पर दिल्ली जाने वाली शताब्दी ट्रेन नंबर 1202 लगभग साढ़े 4 घंटे की देरी से रवाना हो रही है। संशोधित अनुमानित डिपार्चर टाइमिंग रात 10.40 निर्धारित की गई है।