In Shimla, the district administration has fixed the prices of apples, action will be taken on the excess collection of charges
BREAKING
डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया

शिमला में जिला प्रशासन ने सेब के दाम किए तय, सेब की अधिक वसूली पर होगी कार्रवाई

In Shimla, the district administration has fixed the prices of apples, action will be taken on the excess collection of apples.

In Shimla, the district administration has fixed the prices of apples, action will be taken on the e

शिमला:शिमला जिला में सेब सीजन शुरू हो गया है। मंडियों में सेब की आवक बढ़ने के बाद जिला प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी हैं। हालांकि, इस बार ग्रेडिंग व पैकिंग के ज्यादा दाम नहीं वसूले जा सकते हैं, क्योंकि प्रशासन ने इसके दाम तय कर दिए हैं। हर उपमंडल में एसडीएम स्तर पर गठित कमेटी ने ये दाम तय किए हैं।

कितने हैं सेब के दाम?

अच्छी गुणवत्ता के सेब की पैकिंग का दाम 185 रुपये, जबकि न्यूनतम गुणवत्ता वाले सेब का दाम 170 रुपये प्रति पेटी तय किया गया है। इससे अधिक वसूलने वाले ग्रेडिंग हाउस के मालिक पर कार्रवाई की जाएगी। अब मंडी में काम करने के लिए कमीशन एजेंट के साथ शिपमेंट का भी कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) से पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।

गाड़ियों का किराया भी प्रति किलोमीटर के हिसाब से तय

दूसरे राज्यों से आने वाले शिपमेंट को पुलिस थाना में पंजीकरण करवाना होगा। गाड़ियों में पेटी चढ़ाने व उतारने का दाम सात रुपये प्रति पेटी तय किया गया है। गाड़ियों का किराया भी प्रति किलोमीटर तय किया गया है। कोटखाई के एसडीएम ने कोटखाई से चंडीगढ़ तक का किराया प्रति पेटी करीब 250 रुपये तय किया है।

इसके अलावा, हेल्पलाइन नंबर भी जारी होंगे। लोडिंग व अनलोडिंग में कमीशन एजेंट यदि अधिक वसूली करता है तो इसके लिए बागवानों को हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे। सेब बिकने के बाद बागवानों को समय पर रुपये मिलें, इसके लिए समयसीमा शीघ्र ही निर्धारित की जाएगी। मंडियों में डिफाल्टर कमीशन एजेंट और शिपमेंट की सूची लगाई जाएगी।