Illegal Liquor Seized: हिमाचल चुनाव में आबकारी विभाग ने 75,967.55 लीटर अवैध शराब एवं 3,131 लीटर लाहन जब्त की

Illegal Liquor Seized: हिमाचल चुनाव में आबकारी विभाग ने 75,967.55 लीटर अवैध शराब एवं 3,131 लीटर लाहन जब्त की

Illegal Liquor Seized

Illegal Liquor Seized

शिमला। Illegal Liquor Seized: राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त यूनुस ने आज यहां कहा कि विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत पिछले तीन दिनों में सिरमौर, मंडी, ऊना, चम्बा, कुल्लू, हमीरपुर और बद्दी में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई में शराब व लाहन की भारी मात्रा कब्जे में ली है।
उन्होंने कहा कि चुनाव की अधिसूचना के बाद प्रदेश के सभी जिलों में विभाग ने कार्यबलों और फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया है तथा सीमावर्ती जिलों में  पांच-पांच टीमें तैनात की हैं। 
उन्होंने कहा कि राज्य भर में विभाग के 67 दल कार्य कर रहे हैं। आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से कार्यबलों ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अभी तक  कुल  15.10 करोड़ रुपये मूल्य की शराब और अन्य वस्तुओं को जब्त किया है, जिसमें शराब, मोबाइल, कम्बल, शॉल, इंडक्शन स्टोव, एलईडी इत्यादि वस्तुएं शामिल हैं।

यह पढ़ें: Illegal Liquor Seized: जिला पुलिस बद्दी द्वारा वाहन की चेकिंग दौरान देसी शराब बरामद

आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू

आयुक्त ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरान्त विभिन्न टीमों ने सीमावर्ती क्षेत्रों, चोर रास्तों व प्रदेश के भीतर अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगो के खिलाफ कार्रवाई की है।                       
उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों के नोडल अधिकारियों के साथ  समन्वय स्थापित कर कार्रवाई की जा रही है। विभाग के कार्यबल और स्टेटिक सर्विलांस टीमें प्राप्त सूचनाओं के आधार पर सीमावर्ती इलाकों के चोर रास्तों पर नाका लगा कर कारवाई कर रही हैं। 
उन्होंने कहा कि विभाग ने हाल ही में इन चोर रास्तों पर नाका लगा कर अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बद्दी बरोटीवाला पुलिस स्टेशन में दो, सोलन में एक, मंडी में एक और जिला ऊना में एक एफआईआर दर्ज की है।
हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोकने के लिए विभाग ने सीमावर्ती राज्यों के नोडल प्रभारियों से  आबकारी विभाग के समर्पित कार्यबलों टीमों को इन चोर रास्तों पर तैनात करने का  भी अनुरोध किया है।

यह पढ़ें: Illegal Liquor Box Recovered: राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 150 पेटी अवैध शराब बरामद की

शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मतदान समाप्त होने से दो दिन पहले एवं मतगणना के दिन  किसी भी प्रकार की शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। विभाग द्वारा इस सम्बंध में सभी जिला नोडल अधिकारियों, समाहर्ता आबकारी क्षेत्र प्रभारी, प्रवर्तन जोन प्रभारी तथा सीमावर्ती राज्यों की नोडल एजेंसियों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिये गए हैं।   
उन्होंने कहा कि शराब की किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध टोल फ्री नंबर 1800-180-8062,