IMD Predicts Heavy Rainfall in Delhi and issues warning for Rajasthan

Weather Update : IMD ने राजस्थान के लिए जारी की चेतावनी, दिल्ली में भी होगी झमाझम बारिश, जानें मौसम का लेटेस्ट Update 

IMD Predicts Heavy Rainfall in Delhi

IMD Predicts Heavy Rainfall in Delhi and issues warning for Rajasthan

Weather Update : बिपरजॉय तूफान अब दक्षिण पश्चिम राजस्थान और इससे सटे गुजरात के ऊपर एक गहरे दबाव (चक्रवाती तूफान के अवशेष) में कमजोर हो गया है और इसके पूर्व-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने और 18 जून की पूर्वाह्न तक दबाव की तीव्रता बनाए रखने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग IMD ने गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्यों के लिए भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है क्योंकि 18 जून से 19 जून तक तीन क्षेत्रों में गहरे दबाव के कारण अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी।

दिल्ली में झमाझम बारिश; तेज हवाओं के साथ तरबतर हुई राजधानी, लोगों को गर्मी से राहत

दिल्ली का बदलेगा मौसम 
IMD के अनुसार अगले कुछ दिनों तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। IMD ने कहा है कि दिल्ली-NCR में अगले तीन दिनों तक हल्की बूंदाबादी हो सकती है। साथ ही इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शाम 6 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 121 दर्ज किया गया, जो कि मध्यम श्रेणी में आता है।

येलो अलर्ट जारी
असम में बाढ़ की वजह से हालात गंभीर है। राज्य में आसमान से ऐसी आफत बरसी है कि बाढ़ ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। असम के 10 जिलों में करीब 37 हजार लोगों पर बाढ़ का असर पड़ा है जबकि एक शख्स की मौत हो गई है। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने बताया कि इसके चलते कई गावं के लोग बुरी तरह से बाढ़ प्रभावित हुए है। बिपरजॉय की वजह से राजस्थान में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। विभाग ने राज्य में बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र में भी हल्की बारिश होगी। 21 जून तक राज्य में तेज बारिश के आसार नहीं है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में बारिश के आसार है। लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में छिटपुट बारिश हो सकती है।

दिल्ली में कब दस्तक देगा मॉनसून
मालूम हो कि दिल्ली में आमतौर पर मॉनसून की सामान्य शुरुआत की तारीख 27 जून है। TOI ने पहले बताया था कि IMD के पिछले 10 वर्षों के आंकड़ों से पता चलता है कि मॉनसून ज्यादातर चार जून और छह जुलाई में दिल्ली आता है। 1960 से 2022 के बीच मॉनसून ने राजधानी में जुलाई में 33 बार और जून में 30 बार दस्तक दी। पहले अनुमान जताया गया था कि इस साल दिल्ली में मॉनसून 10 से 12 जुलाई के करीब आएगा।