चंडीगढ़ में अगर लाईसेंस बनवाना है तो रखे इन तारीखों का ख्याल
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

चंडीगढ़ में अगर लाईसेंस बनवाना है तो रखे इन तारीखों का ख्याल

चंडीगढ़ में अगर लाईसेंस बनवाना है तो रखे इन तारीखों का ख्याल

चंडीगढ़ में अगर लाईसेंस बनवाना है तो रखे इन तारीखों का ख्याल

चंडीगढ़, 12 अप्रैल (साजन शर्मा)।  आगामी 14 और 15 अप्रैल को छुट्टी होने की वजह से जिन लोगों ने लाइसेंस, आरसी व अन्य कामों के लिए सेक्टर-17 स्थित रजिस्टरिंग व लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) में अप्वाइंटमेंट ली हुई थी, उन्हें आगे बढ़ा दिया गया है। ऐसे लोगों को आरएलए दोबारा मौका देगा और उन्हें फिर अप्वाइंटमेंट लेने की जरूरत नही है।

आरएलए ने 14 और 15 अप्रैल को अप्वाइंटमेंट लेने वालों के आवेदन को 18 से 22 अप्रैल के बीच नाम के पहले अक्षर के अनुसार एडजस्ट किया है। जिन लोगों के नाम 'ए' से लेकर 'सी' से शुरू होते हैं उन्हें 18 अप्रैल, जिनके नाम 'डी' से लेकर 'जे' से शुरू होते हैं उन्हें 19 अप्रैल, जिनके नाम 'के' से लेकर 'ओ' से शुरू होते है उन्हें 20 अप्रैल, जिनके नाम 'पी' से लेकर 'आर' से शुरू होते हैं उन्हें 21 अप्रैल और जिनके नाम 'एस' से लेकर 'जेड' से शुरू होते हैं उन्हें 22 अप्रैल को बुलाया गया है। आरएलए ने स्पष्ट किया है कि जिन आवेदकों ने दिनांक 14 और 15 अप्रैल के लिए अप्वाइंटमेंट बुक किया है, वे आरएलए कार्यालय और चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क-23 में केवल निर्धारित तिथियों पर ही जाएं। अगर कोई आवेदक इन तिथियों के अलग जाएगा तो उसका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।