If You Plan For Your Honeymoon Destination Then Must Visit Chikkamagaluru Hill Station

हनीमून के लिए मत भूलना इस जगह पर जाना, जानते है यहां के बारे में सबकुछ

If You Plan For Your Honeymoon Destination Then Must Visit Chikkamagaluru Hill Station

If You Plan For Your Honeymoon Destination Then Must Visit Chikkamagaluru Hill Station

Chikkamagaluru Hill Station: शादियों का सीजन आ रहा अक्टूबर  के महीने से जहां फेस्टिव सीजन शुरू वहीं अच्छे मुहूर्त में लोगों की शादियां भी होती है। ख़ैर, शादी तो बहाना है पर नए जोड़े इस बहाने से ही अपने होनीमून के लिए घूमने फिरने निकल जाते है। हम आपको आज बताएंगे की आपके लिए सबसे खूबसूरत जगह जहां आप हनीमून के लिए जा सकते है , ज्यादा दूर नहीं होगी आपसे। जी हां, हमारे देश में चिकमगलूर हिल स्टेशन के बारे तो अपने सुना ही होगा ? अगर नहीं तो हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे इस जगह के बारे। आपको बतादें कि यह हिल स्टेशन कर्नाटक में है। इस हिल स्टेशन की प्राकृतिक सुंदरता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। टूरिस्ट इस हिल स्टेशन पर ट्रैकिंग कर सकते हैं और लंबा नेचर वॉक का लुत्फ उठा सकते हैं। तो चलिए जानते है इसके बारे में... 

समुद्र तल से 3400 फीट की ऊंचाई पर है ये हिल स्टेशन
यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 3400 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। देश और दुनिया से टूरिस्ट इस हिल स्टेशन की सैर के लिए आते हैं। टूरिस्ट इस हिल स्टेशन पर कॉफी के बागान देख सकते हैं और बाबाबुदनगिरी पर्वतमाला देख सकते हैं। यहां कॉफी के बागान है, जिस कारण यह भारत का सबसे अधिक कॉफी उत्पादक क्षेत्र माना जाता है।  

यह हिल स्टेशन मुलायनगिरी पहाड़ी की तहलटी में स्थित है। यह कर्नाटक के सबसे शांत और मनोरम स्थलों में से एक है। इसी हिल स्टेशन से भारत में कॉफी की शुरुआत हुई थी। चिकमगलूर का शाब्दिक अर्थ ‘छोटी बेटी की भूमि’। यहां टूरिस्ट महात्मा गांधी पार्क, कॉफी संग्रहालय, हिरेकोले झील और कोडंदरामा मंदिर घूम सकते हैं। एडवेंचर प्रेमियों के लिए यह हिल स्टेशन परफेक्ट है। बीआर हिल्स कपल्स हनीमून के लिए जाते हैं। यह हनीमून डेस्टिनेशन है। यह जगह समुद्र तल से 5900 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। टूरिस्ट यहां  राफ्टिंग, एंगलिंग, फिशिंग और कॉर्कल बोट राइडिंग कर सकते हैं। अगर आपने अभी तक यह हिल स्टेशन नहीं देखा तो यहां की सैर का प्लान बना लीजिए। इस हिल स्टेशन के पास एक हिल स्टेशन केंमनगुंडी है जो यहां के सबसे प्रमुख हिल स्टेशनों में है। टूरिस्ट इस हिल स्टेशन को भी देख सकते हैं। यह हिल स्टेशन शानदार दृश्यों और अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है।