युवा संस्कारित होगा तो देश जल्द बनेगा विश्व का सिरमौर : सुरेश जैन राष्ट्रीय संगठन मंत्री
The Leader of the World
भारत विकास परिषद द्वारा अडॉप्ट स्कूल विद्यार्थियों को चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी स्कालरशिप देगी : सतनाम सिंह संधू
चण्डीगढ़। The Leader of the World: भारत विकास परिषद चंडीगढ प्रांत द्वारा पिछले 37 वर्षो की भाँति इस वर्ष भी अपने साक्षरता प्रकल्प के अन्तर्गत आज टैगोर थिएटर में एक भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवम गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया इस कार्यक्रम में चण्डीगढ़ के सरकारी स्कूलों के आर्थिक रूप से कमजोर परन्तु पढ़ाई में होनहार लगभग 650 विद्यार्थियों को पुस्तकें, लेखन सामग्री , बैग एवं यूनीफार्म इत्यादि बाँटी गई। यह सारी सामग्री सतनाम सिंह संधू, राज्यसभा सांसद एवं कुलाधिपति, चण्डीगढ़ विश्वविधालय , स्वामी भीतीहरानन्दा जी महाराज,सचिव,रामकृष्णा मिशन, चण्डीगढ़, सुरेश जैन राष्ट्रीय संगठन मन्त्री, भारत विकास परिषद, श्री अजय दत्ता, कार्यक्रम अध्यक्ष तथा निर्देशक, डैग्नोस्टिक सेंटर, चण्डीगढ़,भारत विकास परिषद् के तथा अन्य गणमान्य महानुभावों के कर कमलों से स्कूल के बच्चों को बांटी गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरदार सतनाम सिंह संधू, राज्यसभा सांसद एवं कुलाधिपति, चण्डीगढ़ विश्वविधालय ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत विकास परिषद चंडीगढ द्वारा जितने भी पढ़ने वाले स्कूल के बच्चे अडॉप्ट किए हैं उनको स्कालरशिप चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी अपनी और से देगी प्रधान मंत्री जी का विकसित भारत का जो सपना है उसमें भारत विकास परिषद् "साक्षरता प्रकल्प "जैसे अति योग्य कार्य कर रहे हैं
सुरेश जैन राष्ट्रीय संगठन मन्त्री, भारत विकास परिषद, ने साक्षरता प्रकल्प के उपलक्ष बताया की युवाओं से स्वस्थ, सशक्त एवं संस्कारित भारत के निर्माण को अपना रचनात्मक योगदान देने का आह्वान किया।और बताया कि आजकल फैमली डिस्प्यूट केसेस पर भी काम करने की जरुत है आज ग्रामीण एरिया में भी हैल्थ कैंप लगा कर हैल्थ शिक्षा ग्रामीण के हर व्यक्ति तक पहुंचना जरूरी है और हम परिषद द्वारा अनीमिया मुक्त भारत बनाना चाहते हैं
इस अवसर पर स्वामी भीतीहरानन्दा जी महाराज,सचिव,रामकृष्णा मिशन, चण्डीगढ़ ने उपस्थित बच्चों को आश्रीवाद दिया और परिषद के सभी सदस्यो को अच्छे कार्यक्रम करने पर आशीर्वाद दिया इस साथ श्री अजय दत्ता, कार्यक्रम अध्यक्ष जी ने भी अपने विचार रखे और आए हुए सभी का धन्यवाद् किया
इस कार्यक्रम के आयोजन मे मुख्तय प्रहलाद कुमार शर्मा, भुपिन्दर कुमार , जसपिंदर कौर सूरी, विनोद पंडित, क्रमसय् प्रांतीय अध्यक्ष, महासचिव , वित सचिव एवं संगठन सचिव ,अजय दत्ता, निर्देशक, डायग्नोस्टिक सेंटर, भारत विकास परिषद्, चण्डीगढ़, अशोक गोयल एवम रमन शर्मा निर्देशक व सह निर्देशक साक्षरता प्रकल्प की प्ररेणा एवं योजना के सहयोग के साथ भारत विकास परिषद चण्डीगढ़ के सभी प्रांतीय, जोन कार्यकारिणी सदस्यों तथा शाखाओं के सभी सदस्यो की पिछले 3-4 महीने की कड़ी मेहनत से यह प्रकल्प सफल आयोजन हुआ इस अवसर पर प्रोग्राम के उपरान्त विद्यार्थियों को भोजन के पैकेट्स वितरित किए गए