पूछताछ के लिए बार-बार बुलाने के बावजूद भी पेश नहीं हुए आइएएस रामविलास यादव, अब विजिलेंस ने कसा शिकंजा, ठिकानों पर मारा छापा

पूछताछ के लिए बार-बार बुलाने के बावजूद भी पेश नहीं हुए आइएएस रामविलास यादव, अब विजिलेंस ने कसा शिकंजा, ठिकानों पर मारा छापा

पूछताछ के लिए बार-बार बुलाने के बावजूद भी पेश नहीं हुए आइएएस रामविलास यादव

पूछताछ के लिए बार-बार बुलाने के बावजूद भी पेश नहीं हुए आइएएस रामविलास यादव, अब विजिलेंस ने कसा शिकंज

आय से अधिक संपत्ति मामले में आईएएस रामविलास यादव के तीन ठिकानों पर विजिलेंस ने छापा मारा। देहरादून में डीएसपी अनुषा के नेतृत्व में मामले में कार्रवाई चल रही है। वहीं लखनऊ में यादव के घर एएसपी रेनू लोहनी की टीम पहुंची है। जबकि गोरखपुर में विजिलेंस के डीएसपी अनिल मनराल कार्रवाई कर रहे हैं।

गत 19 अप्रैल को आईएएस रामविलास के खिलाफ विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज किया था। आईएएस रामविलास पर लखनऊ और देहरादून में आय से अधिक संपत्ति बनाने का मामला था। यादव लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव रह चुके हैं। उत्तर प्रदेश की सपा सरकार में कई कद्दावर नेताओं के करीबी रह चुके आईएएस रामविलास यादव उत्तराखंड में समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव थे। उन पर कई घोटालों के आरोप भी लग चुके हैं।