'भूख लगी है, कुछ खिलवा दीजिए, मुझे मार दिया जाएगा...' जब गिड़गिड़ाया अतीक का भाई अशरफ

'भूख लगी है, कुछ खिलवा दीजिए, मुझे मार दिया जाएगा...' जब गिड़गिड़ाया अतीक का भाई अशरफ

Atique Ahmed Live Update

Atique Ahmed Live Update

बरेली: Atique Ahmed Live Update: प्रयागराज कोर्ट से अतीक अहमद(Atique Ahmed) के भाई अशरफ को सुरक्षित बरेली जिला जेल पहुंचा दिया गया है. हालांकि इस दौरान अशरफ ने पुलिस के एक बड़े अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अशरफ ने बताया कि उसे जान से मारने की धमकी मिली है. उसने कहा कि उसे किसी ना किसी बहाने से जेल से निकालने के बाद उसका एनकाउंटर कर दिया जाएगा. साथ ही उसने कहा कि प्रयागराज से बरेली तक उसे खाने को कुछ भी नहीं मिला, जबकि उसने रोजा रखा हुआ है. अशरफ के मुताबिक उसने पानी पीकर रोजा तोड़ा है.

हालांकि अशरफ ने उस पुलिस अधिकारी का नाम नहीं बताया, जिसने उसे धमकी दी. उसने कहा कि वह बंद लिफाफे में उस बड़े अधिकारी का नाम भेज देगा.

सीएम योगी समझेंगे मेरा दर्द: अशरफ (CM Yogi will understand my pain: Ashraf)

अपने उपर लगे आरोपों पर अशरफ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ पर भी कई झूठे मुकदमे दर्ज हुए हैं. उसका दर्द वो समझते होंगे. अशरफ ने कहा कि उमेश का जब अपहरण हुआ तब भी वह जेल में था और उसकी हत्या हुई तब भी वह जेल में था.

अतीक अहमद को उम्र कैद (life imprisonment for atiq ahmed)

दरअसल उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को अदालत ने दोषी करार दिया गया है. इस मामले में अतीक समेत 3 लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. साथ ही 1-1 लाख का जुर्मान भी लगाया गया है. मंगलवार को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने यह फैसला सुनाया.

यह पढ़ें:

अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल के लिए रवाना हुआ काफिला, जानिए कब तक पहुंचेगा?

उत्तर प्रदेश के डॉन को उम्रकैद की सजा; अतीक अहमद पर प्रयागराज कोर्ट का बड़ा फैसला आ गया, CM योगी ने कहा था- मिट्टी में मिला देंगे

बड़ी खबर: अतीक अहमद को मिली उम्रकैद की सजा, उमेश पाल किडनैपिंग में केस में कोर्ट ने अशरफ को बरी किया