बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर रहा था पति, अचानक पुलिस लेकर गेस्ट हाउस पहुंची पत्नी, फिर हुआ ये सब

बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर रहा था पति, अचानक पुलिस लेकर गेस्ट हाउस पहुंची पत्नी, फिर हुआ ये सब

Second Marriage Without Divorce

Second Marriage Without Divorce

उन्नाव: Second Marriage Without Divorce: पति की दूसरी शादी की भनक लगने से परेशान पत्नी ने सखी वन स्टाप सेंटर की टीम व पुलिस के साथ आइबीपी चौराहा स्थित गेस्ट हाउस (guest house) पहुंचकर जमकर हंगामा किया। देर रात तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने पति, सास, ससुर समेत आठ पर रिपोर्ट दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लिया है। पत्नी का आरोप है कि पति द्वारा डाला गया तलाक का मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन चल रहा है, इसके बावजूद उसने दूसरी शादी कर ली।

सदर क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी इमरान की शादी 14 अक्टूबर 2021 को सबा बानो के साथ हुई थी। सबा का आरोप है कि शादी के कुछ महीने बाद पति इमरान अहमद, सास हमीदा, ननद शाहीन व ससुर अनवार अहमद दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। 1.50 लाख रुपये व कार की मांग पूरी न होने पर पति द्वारा तलाक देने व दूसरी शादी कर लेने की धमकी दी गई। मांग पूरी न होने पर घर से भगा दिया।

कोर्ट में भी तलाक का मुकदमा डाल दिया। मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद ससुरालीजन ने मौनिस सिद्दिकी, मौविस के चाचा नसीम हाजी व अकरम निवासी जेल गेट चौकी के साथ मिलकर 16 मई 2023 को शहनाई गेस्ट हाउस में रात करीब आठ बजे रात उसके पति की दूसरी शादी करा दी। शादी रोकने को कई बार पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया पर कार्रवाई न होने से पति की दूसरी शादी हो गई।

मंगलवार रात सबा बानाे एडीएम नरेंद्र सिंह के पास पहुंची। जिस पर उन्होंने प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव को निर्देशित किया। रात में महिला रोते हुए सखी वन स्टाप सेंटर पहुंची। यहां से ज्योति यादव उसे लेकर शहनाई गेस्ट हाउस पहुंची और पुलिस टीम को बुला लिया। पति की दूसरी शादी हो जाने की बात सुनते ही सबा ने खूब हंगामा किया और रिपोर्ट दर्ज कराने पर अड़ गई।

सदर कोतवाल राजेश पाठक ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति इमरान, सास हमीदा, ससुर अनवार अहमद, ननद शाहीन, नसीम हाजी, अकरम व गुफरान अहमद पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। चाचा समेत चार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह पढ़ें:

रंग ला रही डॉ. राजेश्वर सिंह की मुहिम, समीक्षा बैठक में तैयार हुई किला मोहम्मदी ड्रेन की सफाई की रूपरेखा

मुख्यमंत्री ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

डबल मर्डर से दहला मेरठ का पॉश इलाका शास्त्रीनगर, बेडरूम में पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या