पत्नी की मौत के बाद पति ने खाया जहर, मौत

पत्नी की मौत के बाद पति ने खाया जहर, मौत

Husband consumed poison

Husband consumed poison

अर्थ प्रकाश/नीरज सिंगला
जींद, 31 मार्च। Husband consumed poison: 
स्थानीय ओम नगर में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पत्नी ने तीन दिन पहले ही फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। इस मामले में युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज हुआ था। अब युवक के पिता ने युवक के ससुराल पक्ष वालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया है।

ओम नगर की गली नंबर 5 में रहने वाले जयपाल का कहना है कि उसका छोटा लड़का विनित जिसकी उम्र करीब 29 साल था जो पब्लिक हैल्थ में क्लर्क के पद पर सोहना में लगा हुआ था  विनित की शादी साल 2022 में रेणू पुत्री नरेश शर्मा वासी सफिदो के साथ हुई थी। विनित के पास एक लड़का विरेन करीब 10 महीने का है। रेणु मानसिक तौर पर परेशान रहती थी जिसने करीब एक साल पहले मकान की छत से कूदने की कौशिश की थी जिसकी सुचना पर रेणु के दादा व पिता ने घर आकर रेणु को समझाया था और अपने साथ ले गये थे। उन्होंने रेणु को कभी किसी चीज के लिए परेशान नहीं किया ना ही कभी कोई विवाद हुआ। रेणु ने 26 मार्च 2024 को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। उस समय घर पर रेणु अकेली थी। रेनु के पिता ने विनित और विनित के मां बाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। रेनु के दाह संस्कार के बाद रेनु के पिता नरेश, साले नवीन, श्रीकान्त उर्फ बिटु वासी बुढा खेडा व प्रताप वासी मुआना ने धमकी दी कि या तो 25-30 लाख रुपये का प्रबन्ध कर ले नहीं तो तुम्हारे को जेल करवाएगें और विनित को तो तेरहवीं से पहले जान से मार देंगें, जिस दबाव के चलते विनित ने कल घर में बने बाथरूम में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया और जब उन्होंने विनित को तड़फते देखा तो वह विनित को इलाज के लिए सर्वेश अस्पताल हिसार में लाकर दाखिल करवा दिया जहां इलाज के दौरान विनित की मौत हो गई।

मृतक विनित के पिता का आरोप है कि विनित ने उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज होने व 25-30 लाख रुपये मांगे जाने, जान से मारने की धमकी देने के कारण दबाव में आकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है। पुलिस ने मृतक के ससुर नरेश, साले नवीन के साथ श्रीकान्त उर्फ बिटु वासी बुढा खेडा व राम प्रताप वासी मुआना के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।