HSSC CET Group-C Posts 2023| HSSC CET पर बड़ा अपडेट; 5 अगस्त वाली परीक्षा अब इस तारीख को, टाइमिंग भी जान लीजिए, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से रोक हटने के बाद नोटिस जारी

HSSC CET पर बड़ा अपडेट; 5 अगस्त वाली परीक्षा अब इस तारीख को, टाइमिंग भी जान लीजिए, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से रोक हटने के बाद नोटिस जारी

HSSC CET Group-C Posts 2023

HSSC CET Group-C Posts 2023 Punjab And Haryana High Court

HSSC CET Group-C Posts 2023: HSSC CET पर बड़ा अपडेट आया है. हाईकोर्ट से परीक्षा की मंजूरी मिलने के बाद हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने एक नया नोटिस जारी किया है, जिसके मुताबिक,  ग्रुप-56 के तहत संयुक्त पात्रता परीक्षा अब 7 जुलाई को आयोजित की जाएगी. परीक्षा की टाइमिंग सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.15 तक रहेगी. HSSC ने बताया है कि, सभी परीक्षार्थी 8.30 बजे से 9.30 तक अपनी एंट्री कर लें. इसके बाद उन्हें परीक्षा में एंट्री नहीं मिल सकेगी.

HSSC ने कहा कि, परीक्षा की बाकी प्रक्रिया एडमिट कार्ड के अनुसार ही रहेगी.बता दें कि, पहले यह परीक्षा 5 अगस्त आज यानि आज आयोजित की जानी थी. लेकिन पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का पेंच फंसने के बाद परीक्षा रोक दी गई थी.

ग्रुप-57 के तहत परीक्षा 6 जुलाई को ही

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद ग्रुप-57 के तहत CET (संयुक्त पात्रता परीक्षा) अपने पूर्व नियोजित तरीके से 6 जुलाई को ही होगी. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने बताया कि, ग्रुप-57 के तहत संयुक्त पात्रता परीक्षा रविवार को ही आयोजित की जा रही है.

फिलहाल, आपको बता दें कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC को परीक्षा कराने की अनुमति तो दे दी है लेकिन परीक्षा का परिणाम जारी होने में अड़चन आएगी. दरअसल, हाईकोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया कि आयोग परीक्षा तो जारी रख सकता है, लेकिन इसका परिणाम बिना हाईकोर्ट की अनुमति के जारी नहीं किया जाएगा। 

HSSC CET Group-C Posts 2023
HSSC CET Group-C Posts 2023