HPAC preparations almost complete for IPL matches in Dharamshala: ticket sales begin

धर्मशाला में आईपीएल मैचों को लेकर एचपीएसी की तैयारी लगभग हुई पूरी:टिकटों की बिक्री शुरू

HPAC preparations almost complete for IPL matches in Dharamshala: ticket sales begin

HPAC preparations almost complete for IPL matches in Dharamshala: ticket sales begin

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पाट धर्मशाला अब चौकों-छक्कों से गुलजार होने वाला है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2023) के दो मुकाबले धर्मशाला में होने जा रहे हैं औऱ इसके लिए अब टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. शुक्रवार देर रात से धर्मशाला में मैचों के लिए ऑनलाइन बिक्री शुरू हुई है. बता दें कि अगले महीने 17 और 19 मई यहां पर दो मुकाबले खेले जाएंगे.

जानकारी के अनुसार, एचपीसीए के धर्मशाला किक्रेट स्टेडियम में दो मैचों के लिए सस्ता टिकट 750 रुपये का रहेगा. दर्शकों को टिकटों के लिए 9.44 फीसदी बुकिंग फीस भी देनी होगी, क्योंकि ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर कंपनी की ओर से बुकिंग फीस भी चार्ज की जा रही है. मैचों के लिए फ्रैंचाइची पंजाब किंग्स ने ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू कर दी है. इस बार सबसे महंगा टिकट 2,250 रुपये का रखा गया है.

पेटीएम पर भी ऑनलाइन टिकट बिक्री की जा रही है. क्रिकेट प्रेमी अपनी टिकटों की हार्ड कॉपी स्टेडियम के बाहर लगे टिकट काउंटर से ही कलेक्ट कर पाएंगे. मैचों के लिए शुरू हुई ऑनलाइन टिकट बिक्री में सबसे सस्ता टिकट 750 रुपये का है. इसके लिये मैदान में दो स्टैंड होंगे. इसके बाद 850 रुपये के भी दो स्टैंड होंगे. एक हजार वाले टिकट के तीन स्टैंड, 1,200 रुपये वाले टिकट के चार और 2,250 रुपये वाले टिकट के दो स्टैंड होंगे.

टेस्ट मैच हो गया था शिफ्ट

धर्मशाला में आईपीएल मैचों को लेकर एचपीएसी की तैयारी लगभग पूरो हो गई है. बता दें कि इससे पहले तैयारी ना होने के चलते बीते माह भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच यहां से शिफ्ट करना पड़ा. धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को पूरी तरह से रेनोवेट किया गया है.

स्टेंड्स की जहां डेटिंग-पेंटिग की गई है, वहीं, मैदान में नई घास लगाई गई है. धर्मशाला से टेस्ट मैच शिफ्ट होने से क्रिकेट प्रेमी और कारोबारी काफी निराश थे, लेकिन अब यहां आईपीएल के मुकाबले खेले जाएंगे.

क्रिकेट प्रेमी 17 और 19 मई को होने वाले मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट खरीद सकते है. मई में स्टेडियम के बाहर भी टिकट काउंटर स्थापित किए जाएंगे, जहां पर टिकटों के साथ ऑनलाइन बुक की गई टिकटों की हार्ड कॉपी ले सकते हैं. बता दें कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 23 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है.