How to make this easy dahi raita recipe at home

Make Dahi Raita Recipe : दही से बनाए ये आसान रायता रेसिपी, गर्मी में देता है ठंडक , जानें बनाने के टिप्स 

How to make this easy dahi raita recipe at home

How to make this easy dahi raita recipe at home

Make Dahi Raita Recipe : दही खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। फिर वो चाहे डाइट का ध्यान रखने वाले लोग हो या फिर स्वाद के साथ भोजन का आनंद लेने वाले। हर किसी की थाली में दही जरूर होती है। दही से बने रायते को सभी पसंद करते हैं। ये खाने का स्वाद भी बढ़ा देते हैं। रायता एक ऐसी चीज है जिसे भारतीय खाने के साथ जरूर सर्व किया जाता है। इसलिए हमारी थाली में आलू का रायता, बूंदी का रायता, खीरे का रायता, फ्रूट का रायता, दही का प्लेन रायता आदि जरूर होते हैं। तो चलिए जानते है इसको बनाने का सही तरीका। 

कैसे बनाएं दही का रायता?
1.जब भी आप रायता के लिए दही बनाएं, तो एक बात का ध्यान रखें कि दही की जितना महीन होगा....रायता उतना ही अच्छा बनेगा। इसलिए एक बाउल में दही डालने के बाद 1 घंटे तक लगातार फेंटें।    
2.अगर आप होममेड दही इस्तेमाल कर रही हैं, तो दही को गाढ़ा होने दें और फिर इस्तेमाल करें। साथ ही, रायता का स्वाद बढ़ाने के लिए गाय का दूध इस्तेमाल करें। 
3.दही को पतला करने के लिए पानी डालने की जरूरत नहीं है। आलू या खीरा डालने के बाद दही खुद पतला हो जाएगा। हां, आप अपने टेस्ट के अनुसार मसाले या नमक उसमें डाल सकती हैं। 
4.दही को फेंटने के बाद दही को कम-से-कम 10 मिनट के लिए फेंट कर रख लें, ताकि दही सेट हो जाए।  

गर्मी में बस थोड़ी सी दही और हरी सब्जियों से बनाए 5 नए तरीके से रायता सब 2  रोटी ज्यादा खायेंगे। | Amma Ki Thaali

आजमाएं दादी मां के टिप्स
1.रायता बनाते वक्त घी का भी इस्तेमाल करें। इससे रायता बहुत ही स्वादिष्ट हो जाएगा और स्वाद भी बढ़ जाएगा। 
2.रायता बनाते वक्त काली मिर्च का इस्तेमाल करें। काली मिर्च से न सिर्फ रायता स्वादिष्ट बनेगा बल्कि हेल्दी भी होगा। 
3.अगर आप प्याज का इस्तेमाल कर रही हैं, तो ऊपर से गार्निश करें क्योंकि पहले से डालने पर रायता पतला हो जाएगा।  
4.रायता बनाते वक्त भुना हुआ जीरा पाउडर और चाट मसाले का इस्तेमाल करें। इससे रायता का स्वाद न सिर्फ बढ़ जाता है बल्कि खुशबू भी आती है।
  

Khajoor Ka Halwa Recipe: ईद के दिन घर पर बनाएं मज़ेदार खजूर का हलवा, देखें आसान है बनाने का तरीका 

रायता बनाने की रेसिपी 
दही-  कप
सादा पानी- 5 चम्मच 
प्याज- 1 (कटा हुआ) 
नमक- स्वादानुसार 
भुना जीरा- 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
हरा धनिया- 1 कप 

आ गया ये ख़ास तेल ! यहां देखें, कैसे आसानी से बढ़ाए जा सकते है दाढ़ी के बाल? 

विधि 
रायता बनाने के लिए सबसे पहले आप प्याज को छील लें और धोकर गोल-गोल काटकर रख लें। 
दूसरी तरफ आप धनिया को साफ करें और इसे भी धोकर बारीक काट लें। इतने इसे सूखने के लिए रख दें। 
अब एक बाउल में दही निकालें और अच्छी तरह से फेंट लें। फिर इसमें पानी, नमक, काली मिर्च, जीरा पाउडर आदि डालकर मिला लें। 
आप रायता अच्छी तरह से मिलाएं और फिर इसमें धनिया के पत्ते डाल दें। धनिया से पत्ते डालने के बाद आप इसे अच्छी तरह से मिलाएं और फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।  
जब रायता ठंडा हो जाए तो चावल, पुलाव या बिरयानी के साथ सर्व करें। आप इसमें अपनी पसंद की सब्जियां भी डाल सकती हैं।