How To Make Different Types of Kachori
BREAKING
प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल ट्रंप का बयान- मैं पाकिस्तान से प्यार करता; सेना चीफ मुनीर से मिल सम्मानित महसूस कर रहा, PM मोदी और भारत के बारे में ये कहा क्यों 15 दिनों के लिए बीमार हो जाते हैं भगवान जगन्नाथ; किसकी पीड़ा ले रखी है अपने ऊपर, रहस्य जानकर आपका दिल भर आएगा रायपुररानी थाना में सुसाइड: मंदिर में चोरी करते पकड़े गए युवक को पुलिस थाने लाई, कुछ देर बाद फंदे पर लटका मिला ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी; सुप्रीम लीडर ने कहा- अगर अमेरिका ने सैन्य हमला किया तो अपने नुकसान की भरपाई नहीं कर पाएगा

Different Types of Kachori : भारत के मिलती है इतने तरह की कचौड़ियां, देखें बनाने का तरीका 

How To Make Different Types of Kachori

How To Make Different Types of Kachori

Different Types of Kachori : राजस्थान से मशहूर हुआ एक ऐसा पकवान, जिसके कई टाइप्स दुनिया में बनने लग गए है। जी हां, हम बात कर रहे हैं फ्राइड, मसालेदार फिलिंग से भरी हुई कचौड़ियों की। इनमें प्याज, दाल और मटर की स्टफिंग की जाती है और लोग इसे स्नैक के रूप में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। आपको ये तो पता होगा की राजस्थान की प्याज कचौड़ी बहुत ही फेमस है पर इसके अलावा कोटा कचौड़ी भी बहुत लोकप्रिय है। इतना ही नहीं,जोधपुर की मावा कचौड़ी की लोकप्रियता देखने लायक है। आपने भी कचौड़ी का मजा तो लिया होगा, लेकिन कितने तरह की कचौड़ियों का स्वाद लिया है? तो चलिए आज जानते है इन अलग टाइप की कचौड़ियों के बारे में।

मावा कचौड़ी
आपने अगर सिर्फ प्याज और मटर की कचौड़ी खाई है, तो आपको एक बार जोधपुर जरूर जाना चाहिए। जोधपुर में मावे की कचौड़ी बहुत लोकप्रिय है। यह मसालेदार नहीं, बल्कि मीठी होती है। इसमें मावा, केसर, चीनी और ड्राई फ्रूट्स डाले जाते हैं। इस कचौड़ी को शुद्ध देसी घी में तला जाता है। ये ट्रेडिशनल रेसिपी कई सालों से जोधपुर के समृद्ध इतिहास का हिस्सा बनी हुई है। अपनी जोधपुर ट्रिप में एक बार इसका मजा लेकर जरूर देखें। 

त्‍योहार पर जरुर बनाएं शाही मावा कचौड़ी | Mawa Kachori Recipe - Hindi  Boldsky

आलू की कचौड़ी
उत्तर प्रदेश के हर शहर में भी आपको गर्मागर्म कचौड़ी के स्टॉल नजर आएंगे। यहां भी तरह-तरह की कचौड़ियां बनाई जाती हैं। मगर सबसे ज्यादा लोकप्रिय कचौड़ी का मुख्य इंग्रीडिएंट आलू है। कई क्षेत्रों में आलू की कचौड़ी पसंद की जाती है। आलू को मसाले के साथ भूनकर मैदे की कचौड़ी में भरा जाता है और फिर तलकर इसे आलू टमाटर की सब्जी के साथ परोसा भी जाता है। कुछ लोग सब्जी के साथ दही और चटनी डालकर भी सर्व करते हैं। 

Kitchen Hacks Potato Aloo Kachori Recipe In Hindi Aloo Khasta Kachori With  Wheat Flour | Kitchen Hacks: सर्दियों में खाएं कुरकुरी आलू की कचौड़ी,  मिलेगा एकदम चटपटा स्वाद

राज कचौड़ी
इस कचौड़ी को कैसे मिस कर सकते हैं। नॉर्थ इंडिया के कई क्षेत्रों में यह बहुत लोकप्रिय है। आमतौर पर बनाई गई कचौड़ियों से एकदम अलग यह चाट के रूप में परोसी जाती है। राज कचौड़ी को बीच से फोड़कर इसमें मसालेदार फिलिंग स्टफ की जाती है और फिर सेव, अनारदाना, हरा धनिया, प्याज, चाट मसाला और दही, खट्टी-मीठी चटनी के साथ इसे परोसा जाता है। वैसे तो ये संभावना कम है कि आपने कभी इसका स्वाद न लिया हो, लेकिन अगर नहीं किया तो जरूर करें।

Raj Kachori - Cook With Manali

पनीर की कचौड़ी
राजस्थान और उत्तर प्रदेश तो कचौड़ियों का गढ़ कहा ही जाता है। यहां अन्य स्टफिंग के साथ पनीर स्टफ की हुई कचौड़ी भी बहुत पसंद की जाती है। कुछ लोग पनीर के साथ मटर भी डालते हैं और फिर उसे मसालों के साथ भूना जाता है। आप इसे गाढ़ी ग्रेवी के साथ सर्व करके खा सकते हैं। 

पनीर कचौड़ी रेसिपी