How to care your hair in spring season.

आ गया है Spring Season, तो जाने कैसे रखे अपने बालों का खास ख्याल 

How to care your hair in spring season.

How to care your hair in spring season.

Spring Season: जैसे-जैसे मौसम बदलता है तो इसका असर हमारे शरीर के साथ-साथ बालों पर भी पड़ता है। हर मौसम में बालों की देखभाल करना जरूरी है। वरना बल झड़ने लग जाते है और रूखे रहते है। अब क्योंकि ठंड का मौसम खत्म हुआ है तो आपको पता है कि इस मौसम के बाद स्प्रिंग सीजन आ जाता है और इसमे चेहरे के साथ-साथ बालों का भी खास ध्यान रखना चाहिए। इस समय आपको अपने हेयर केयर रूटीन में बदलाव करना चाहिए। तो आज हम आपको स्प्रिंग सीजन में बालों की देखभाल करने का तरीका बताएंगे। साथ ही यह भी बताएंगे कि आपके बालों के लिए कौन सी चीजें नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। 

यह पढ़ें: Holi Hair Care: इस होली पर रंगों से कैसे करें त्‍वचा और बालों का बचाव, जानिए ये आसान टिप्‍स 

बालों को करें ट्रिम
स्प्रिंग के मौसम में ये जरूरी है कि हम अपने बालों को ट्रिम करवाएं। हालांकि, हर तीसरे महीने में हेयर ट्रिमिंग करवानी जरूरी है। इससे डैमेज और दो मुंहे बाल नहीं होते हैं। ट्रिमिंग के लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर में मौजूद किसी सदस्य की मदद से भी ट्रिमिंग करवा सकती हैं। 

दो मुहें बाल खुद ही ट्रिम करें - विकिहाउ

हेयर केयर प्रोडक्ट्स पर दें ध्यान
आप हर मौसम में एक ही तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स का उपयोग नहीं कर सकती हैं। हर मौसम का असर बालों पर अलग-अलग होता है। इसलिए हेयर प्रोडक्ट्स को अपडेट करते रहना चाहिए। अब स्प्रिंग मौसम में न ज्यादा गर्मी है, न ही सर्दी। इसलिए अब समय आ गया है कि आप अपने बालों के लिए हेयर केयर प्रोडक्ट्स को बदलें। इस समय आपके बालों में मॉइश्चर की कमी नहीं होती है। इसलिए आपको लाइटवेट, हाइड्रेटिंग शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए।

How to Properly Apply Your Hair Product | TouchUps Salon

सामान्य हेयर केयर रूटीन
स्प्रिंग सीजन में बालों को हेल्दी रखने के लिए समय-समय पर हेयर वॉश करें। माइल्ड शैंपू से बाल धोएं। शैंपू करने के बाद बालों में कंडीशनर लगाना न भूलें। यह आपके बालों को फ्रिजी होने से बचाएगा। अब अपने बालों को तौलिया की मदद से पोंछ लें। बालों को अच्छे से कंघी करें और जब यह सूख तब बालों में सीरम का इस्तेमाल करें। इस तरह आप अपने बालों का अच्छा ख्याल रख सकती है और इसे बालों की ग्रोथ भी होगी। 

Expert Tips: Morning Hair Care Routine For Oily Hair | morning hair care  routine for oily hair by expert | HerZindagi