Horrible scene of robbery in Panchkula
BREAKING
दिवाली बोनस की रकम हो जाएगी ज्यादा! ये 3 स्मार्ट तरीके करा दें आपका फायदा, जानिए किस तरह जेब में बढ़कर आएगा पैसा हरियाणा के बुजुर्गों को दिवाली का तोहफा; नायब सरकार ने बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर अब इतनी की, CM के दौरे के बाद जापान से आ रहा निवेश पंजाब के पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे की संदिग्ध मौत; पंचकूला में घर पर अचेत मिला, अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित किया धनतेरस पर जरूर खरीदें ये शुभ चीजें; जीवन में बढ़ती है बरकत और समृद्धि, मगर भूलकर भी क्या नहीं लेना है? चेक कर लें पूरी लिस्ट हैप्पी बर्थ डे सीएम भगवंत मान; आसान न था एक स्टैंडअप कॉमेडियन से मुख्यमंत्री तक का सफर, PM मोदी ने कुछ इस तरह दी बधाई

पंचकूला में लूट का खौफनाक मंजर, लुटेरों ने युवक को पीटा फिर लूटे गहने रूपए पकड़ा चाहा तो स्कूटर से टक्कर मार कर भागे

Horrible scene of robbery in Panchkula

Horrible scene of robbery in Panchkula

Horrible scene of robbery in Panchkula- पंचकूला। शहर में लुटेरे और बदमाश लोगों का चैन छीन रहे हैं। ताजा मामला सेक्टर 15 में सामने आया जहां चार लुटेरों ने शराब के ठेके के बाहर एक युवक को पहले बेरहमी से पीटा फिर उसके साथ लूटपाट की। जब आरोपी वहां से भागने लगे तब उसे पीड़ित युवक ने पकड़े की कोशिश मगर स्कूटर सवार लुटेरे युवक को टक्कर मारने के बाद फरार हो गए। वारदात का यह खौफनाक मंजर वहां लगे कैमरों में कैद हो गया, जिसके जरिए अब पुलिस बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

सेक्टर 15 पुलिस चौकी में जीरकपुर के सैनी विहार में रह रहे अतुल चौहान की शिकायत पर लूटपाट, मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी। अतुल चौहान ने पुलिस को बताया कि वह बीती 28 जून की रात को शराब के ठेका के नजदीक पनवाड़ी के पास गया। वहां पहले से ही चार लड़के खड़े थे। उन्होंने उसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। इस बीच आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसके गले में पहनी करीब दो तोले की सोने की चेन छीन ली।

जब आरोपियों का उसने विरोध किया तो उन्होंने लात घूसों से पिटाई की। हाथापाई के दौरान हाथ में पहना सोने का छल्ला भी छीन लिया। लुटेरों ने कमीज के सामने वाली जेब फाड़ कर 790 रूपए छीने और पैंट की पिछली जेब से पर्स जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, लाइसेंस व अन्रू कागजात के अलावा 2300 रूपए थे। वे भी छीन लिए। तीन युवक सफेद रंग के एक्टिवा स्कूटर पर वहां से भाग गए। चौथा युवक अमर टैक्स रोड पर दौड़ गया। इस बीच उसका जानकार विपिन को लुटेरों से बचाने की कोशिश।

चौथे युवक को कुछ दूर जाकर पकड़ा तभी पीछे से एक एक्टिवा एविएटर पर दो अन्य युवक वहां आए और उसे टक्कर मारने के युवक को भगा कर अपने साथ ले गए। इस बीच उसका मोबाइल भी सड़क पर गिर गया। मगर उसे पता नहीं कि फोन वही लड़के ले गया था। आरोपी उसे जाते समय जान से मारने की धमकी देकर फरार हुए थे। पुलिस ने इस मामले में लुटेरों को दबोचने के लिए नाकेबंदी की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया।