स्वामी प्रसाद मौर्य की भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी से हिन्दू युवा वाहिनी आहत, कराएगी मुकदमा

स्वामी प्रसाद मौर्य की भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी से हिन्दू युवा वाहिनी आहत, कराएगी मुकदमा

UP Politics

UP Politics

रायबरेली: UP Politics: सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला शहर कोतवाली में पंजीकृत(Case registered in city police station) किया गया है। हिंदू युवा वाहिनी के महामंत्री मारुत त्रिपाठी ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो(viral video on internet media) का हवाला देते हुए मंगलवार को तहरीर दी थी। सीओ सिटी ने बताया कि केस की विवेचना शुरू कर दी गई है।

ऊंचाहार के चरुहार जियायक में सोमवार को स्वामी प्रसाद ने जनसभा का आयोजन किया था, जिसमें पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी आए थे। उन्होंने अखिलेश के सामने मंच से अमर्यादित नारे लगवाए, जिसका वीडियो मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। वीडियो में वह बोल रहे हैं कि मिले मुलायम कांशीराम, हवा में उड़ गए...। यही नहीं, स्वामी इस अमर्यादित नारे की पुनरावृत्ति सभा में आए लोगों से भी कराते नजर आ रहे हैं।

सीओ वंदना सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ दर्ज केस की विवेचना कर रही है। वीडियो के अलावा मामले से जुड़े अन्य जरूरी साक्ष्य संकलित करने के निर्देश विवेचक को दिए गए हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष का कहना है (BJP District President says)

इस तरह के नारे लगाना ठीक नहीं है, इससे समाज में गलत संदेश जाता है। विद्वेष की राजनीति करने वालों को जनता पसंद नहीं करती है। -रामदेव पाल, जिलाध्यक्ष भाजपा

सपा जिलाध्यक्ष का कहना है (SP District President says)

जनसभा के वक्त मैं मंच से दूर था और राष्ट्रीय अध्यक्ष के लखनऊ वापसी के रूट के बाबत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर रहा था। मैंने विवादित नारा नहीं सुना। -इं. वीरेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष सप

यह पढ़ें:

गोरखपुर से नेपाल जा रही कार की डिक्की से निकले इतने नोट, सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीने

जेल में झाड़ू लगाएगा और भैंस धोएगा माफिया अतीक अहमद, मिलेंगे प्रतिदिन 25 रुपये

साकेत मिश्रा, तारिक मंसूरी समेत 6 दिग्‍गज MLC बनाए गए, राज्‍यपाल ने योगी सरकार के प्रस्‍ताव पर लगाई मुहर