शिक्षा विभाग की ताईक्वांडो टीम पहली बार राष्ट्रीय स्तर दिखाएगी जौहर

The Taekwondo Team of the Education Department will Showcase

The Taekwondo Team of the Education Department will Showcase

विभाग ने सुखदेव राणा पीईटी को सौपी ताईक्वांडो टीम की कमान  

 शिमला। The Taekwondo Team of the Education Department will Showcase: हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग की अंडर 14 छात्र वर्ग की टीम पहली बार  राष्ट्र स्तरीय ताईक्वांडो खेल में नागालैंड के दिमापुर में भाग ले रही है जिसकी कमान जुन्गा क्षेत्र से संबध रखने वाले पीईटी सुखदेव राणा को विभाग ने सौंपी है । इस टीम में प्रदेश के दस खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।
सुखदेव राणा ताईक्वांडो खेल में एक दक्ष खिलाड़ी हैं  जिस कारण उन्हे हिमाचल के टीम की कमान सौंपी गई हैं । सुखदेव राणा बीते 6 साल से राजकीय पाठशाला में, शारीरिक शिक्षक के रूप में अपनी सेवाए दे रहे हैं, इससे पहले भी सुखदेव द्वारा तैयार किए गए  आठ  बच्चें वर्ष 2024 में भोपाल में आयोजित ग्रेपलिंग के राष्ट्रीय स्तर के खेल का हिस्सा बन चुके हैं ।  
उन्होने बताया कि 17 साल की उम्र में वह भारतीय सेना के पैरा कमांडो में सीधे भर्ती हुए और 1994 से लेकर 2011 तक 17 साल में देश की सेवा के दौरान अनेक वीरतापूर्ण और उल्लेखनीय कार्य किए।  इसके अतिरिक्त सुखदेव राणा ब्लैक बेल्ट प्रथम डिग्री ,कराटे में प्रथम डिग्री प्राप्तकर्ता हैं, और राष्ट्रीय स्तर पर रैफरी में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं ।
सुखदेव राणा ने बताया कि ताईक्वांडो एक युद्ध खेल हैं जिसे 1940 और 1950 के दशक में कोरियाई मार्शल कलाकारों द्वारा विकसित किया गया था, जिन्हे कराटे और चीनी आर्ट का अनुभव था ।  भारत में भी ताईक्वांडो सबसे लोकप्रिय और प्रचलित मार्शल आर्ट में से एक हैं । इसकी मुख्य विशेषता मुक्का और लात मारने की तकनीक हैं ।
उन्होने  हिमाचल प्रदेश की ताईक्वांडो टीम की जिम्मेदारी सौपें जाने पर शिक्षा निर्देशक आशीष कोहली  व अन्य अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है ।