मुख्यमंत्री ने विश्व बैंक टीम के साथ एचपी-रेडी परियोजना की समीक्षा की

Chief Minister reviews HP-Ready project with World Bank Team
2,687 करोड़ रुपये की परियोजना से हिमाचल में जलवायु आपदाओं से निपटने की तैयारी होगी मजबूत
शिमला। Chief Minister reviews HP-Ready project with World Bank Team: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां वरिष्ठ अधिकारियों और विश्व बैंक प्रतिनिधियों के साथ हिमाचल प्रदेश रेज़िलिएंट एक्शन फॉर डेवलपमेंट एंड डिजास्टर रिकवरी (एचपी-रेडी) परियोजना की समीक्षा की। यह परियोजना जनवरी 2026 से प्रारंभ की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभाव हिमाचल प्रदेश में निरंतर बढ़ रहे हैं, जिससे मानव जीवन और राज्य के बुनियादी ढांचे को भारी क्षति हो रही है। बार-बार प्राकृतिक आपदाओं के कारण सरकार को क्षतिग्रस्त ढांचे की मरम्मत पर भारी खर्च करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि विश्व बैंक के सहयोग से 2,687 करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना न केवल वर्ष 2023 और 2025 की आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई में मदद करेगी, बल्कि भविष्य में आपदाओं से निपटने के लिए राज्य के ढांचे को सुदृढ़ बनाने में भी सहायक सिद्ध होगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि एचपी-रेडी परियोजना का उद्देश्य जलवायु-संवेदनशील प्रारम्भिक चेतावनी प्रणाली को सशक्त बनाना, आपदाग्रस्त सड़कों, पुलों और भवनों की मरम्मत करना, नालों का तटीकरण और हरित पंचायतों के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि परियोजना में जोखिम आधारित सामाजिक सुरक्षा और बीमा तंत्र को मजबूत करने के साथ-साथ किसानों और बागवानों के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण पर विशेष बल दिया गया है ताकि आपदा के समय उनकी आजीविका प्रभावित न हो। इस परियोजना के तहत राज्य के दस स्थानों पर सीए स्टोर बनाए जाएंगे जिससे किसानों की उपज सुरक्षित रहेगी और नुकसान से बचाव होगा।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) के.के. पंत, विशेष सचिव डी.सी. राणा, विश्व बैंक टीम प्रमुख अनूप करंथ, आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ विजय और शीना अरोड़ा उपस्थित रहे।