Kullu Bus Accident: हिमाचल के कुल्लू में भयानक हादसा; यात्रियों से भरी बस 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, 25 से 30 लोग सवार थे
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

हिमाचल के कुल्लू में बड़ा भयानक हादसा; यात्रियों से भरी बस 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, 25 से 30 लोग सवार थे, रेस्क्यू ऑपरेशन

Himachal Pradesh Kullu bus major accident fell into a deep gorge

Himachal Pradesh Kullu bus major accident fell into a deep gorge

Kullu Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मंगलवार सुबह बड़ा भयानक हादसा हुआ है। कुल्लू के आनी इलाके के पास यात्रियों से भरी एक निजी बस करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि बस के चीथड़े उड़ गए और इस दौरान कई यात्री बस से उछलकर इधर-उधर जा गिरे। हादसे के दौरान बस में 25 से 30 लोग सवार थे। अभी बस चालक की मौत की ही पुष्टि हो पाई है।

हालांकि हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों में भी कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद सबसे पहले आसपास के स्थानीय लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे थे और लोगों की मदद की। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस टीम की तरफ से स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। सभी घायलों को नजदीक अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बड़े अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है। पूरे हादसे पर पुलिस और प्रशासन की टीम की तरफ से अभी ज्यादा विस्तार से जानकारी सामने नहीं आ पाई है। हादसे में अभी सिर्फ एक ही मौत की जानकारी मिल रही है। हादसे की कई तस्वीरें सामने आईं हैं। जो विचलित कर देने वाली हैं।

खाई में कैसे गिरी बस?

कुल्लू जिले में यह बस आनी इलाके के पास हादसे का शिकार हुई। शुरुआती जानकारी में यह पता चला है कि बस करसोग से आनी की तरफ आ रही थी। बताया जा रहा है कि, इस बीच ही एक तीखे मोड़ के नजदीक बस के साथ हादसा हो गया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीखे मोड़ पर ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और फिर बस सीधे नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बस बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद कई घायल यात्री बस के आसपास गिरे नजर आए।

हादसे के बाद का वीडियो सामने आया

हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि, मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद हैं। वहीं हादसे की चपेट में आए लोगों के चीख-पुकार मची हुई है। स्थानीय लोग उनकी मदद कर रहे हैं। घायलों को लोग अपनी निजी गाड़ियों में अस्पताल पहुंचा रहे हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो अचानक से उन्हें जोरदार आवाज सुनाई दी। जिसके बाद वह दौड़े तो उन्होंने देखा कि खाई में बस गिर गई है।

हादसे की तस्वीरें

Himachal Pradesh Kullu bus major accident fell into a deep gorge

Himachal Pradesh Kullu bus major accident fell into a deep gorge

Himachal Pradesh Kullu bus major accident fell into a deep gorge