Himachal's name again in discussion on spurious drugs, gang caught in Varanasi, gang caught in Varanasi

नकली दवाओं पर हिमाचल का नाम फिर चर्चा में, वाराणसी में पकड़ा गया गिरोह, वाराणसी में पकड़ा गया गिरोह

Himachal's name again in discussion on spurious drugs, gang caught in Varanasi, gang caught in Varanasi

Himachal's name again in discussion on spurious drugs, gang caught in Varanasi, gang caught in Varan

सोलन:नकली दवाओं की खेप ओडिशा सप्लाई करने के आरोप में वाराणसी में पकड़े गए नकली नकली दवाओं के गिरोह से एक बार फिर हिमाचल के दवा उद्योगों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ओडिशा में पकड़े गए पांच अंतरराज्यीय दवा गिरोह के सदस्यों ने नकली दवाओं को लेकर हिमाचल का भी नाम लिया है। आरोपियों का कहना है कि वह हिमाचल से भी नकली दवाएं लाकर ओडिशा समेत अन्य राज्यों में बेचते थे। बीते नवंबर माह में भी बद्दी में नकली दवाओं का भंडाफोड़ हुआ था।

आगरा के रहने वाले वाले कुछ व्यक्तियों ने यहां पर फर्जी दवा कंपनी खोली थी और उसकी आड़ में वह यहां पर नकली दवाओं का निर्माण कर रहे थे। इस दौरान ड्रग्स विभाग ने जहां बद्दी में नकली दवाएं बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया था, वहीं आगरा के कई ठिकानों पर छापे मारकर नकली दवाओं की भारी खेप भी बरामद की थी। वहीं अब वाराणसी में नकली दवाओं के पकड़े जाने के बाद हिमाचल के दवा विभाग पर भी सवाल उठने लगे हैं।