Himachal Government became strict: buy apples according to kg, if the agents are adamant, the government will field HPMC.

Himachal News: सरकार हुई सख्त: किलो के हिसाब से खरीदो सेब, आढ़ती अड़े तो सरकार HPMC को उतारेगी मैदान में

Himachal Government became strict: buy apples according to kg, if the agents are adamant, the government will field HPMC.

Himachal Government became strict: buy apples according to kg, if the agents are adamant, the govern

Himachal News:हिमाचल प्रदेश में सेब खरीद मुद्दा बनता जा रहा है । दरअसल सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने इस साल से मंडियों में सेब को किलो के हिसाब से बेचने का फैसला लिया है। यह आढ़तियों को रास नहीं आ रहा है। उसकी वजह ये है कि नई व्यवस्था से आढ़ती नाराज़ है। परिणामस्वरूप 20 दिनों से किलो के हिसाब से सेब खरीदने के बाद अब आढ़तियों ने हड़ताल का रुख किया तो सीएम के आश्वासन के बाद उन्होंने आज से सेब की खरीद शुरू कर दी है।

इस मसले पर आज शिमला मे बागवानी मंत्री जगत नेगी ने साफ कर दिया है कि प्रदेश सरकार ने किलो के हिसाब से सेब बेचने का जो फैसला लिया है वह किसी भी सूरत में वापस नहीं किया जायेगा। आढ़तियों को किलो के हिसाब से ही सेब खरीदना होगा। जो इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बागवानों को लूट से बचाया जा सके इसलिए य़ह फैसला लिया गया है।

बाहरी राज्यों से आढ़तियों को बुलाएगी सरकार

बागवानी मंत्री ने साफ़ किया कि यदि आढ़ती किलो के हिसाब से सेब खरीद नहीं करते तो सख्त कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने बताया कि आढ़तियो ने अधिक दवाब बनाया तो सरकार प्रभावित मंडियों में बाहरी राज्यों से आढ़तियों को बुलाएगी और एचपीएमसी के माध्यम से भी सेब खरीद करेगी। मगर बागवानों के हितों से पीछे नहीं हटेगी।