Himachal Congress Leader Aditya Vikram Singh Joins BJP

बारात चल दी और बाराती लौटे जा रहे! हिमाचल में चुनाव के बीच Congress को झटका, अब यह नामी नेता BJP में शामिल

Himachal Congress Leader Aditya Vikram Singh Joins BJP

Himachal Congress Leader Aditya Vikram Singh Joins BJP

Himachal Congress Leader Aditya Vikram Singh Joins BJP : हिमाचल में पिछले दो-तीन महीनों से कांग्रेस को जमकर झटका लग रहा है और इस कड़ी में ऐसा ही एक बार फिर से हुआ है| खासकर तब जब विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) का बिगुल बज चुका है और चुनाव जीतने के लिए जद्दोजहद करने की बारी है|

बतादें कि, हिमाचल की बंजार विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांग रहे आदित्य विक्रम सिंह ने उस वक्त पार्टी से इस्तीफा दे दिया जब उन्हें टिकट नहीं दी गई| आदित्य विक्रम सिंह बीती रात बीजेपी में शामिल हो गए हैं| सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा| इस मौके पर बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद रहे|

Himachal Congress Leader Aditya Vikram Singh Joins BJP
Himachal Congress Leader Aditya Vikram Singh Joins BJP

पूर्व मंत्री कर्ण सिंह के बेटे हैं आदित्य विक्रम सिंह

बतादें कि, आदित्य विक्रम सिंह के पिता कभी कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे हैं| वह पूर्व मंत्री कर्ण सिंह के बेटे हैं| लेकिन इसके बावजूद उन्हें टिकट नहीं दी गई| बताया जाता है कि, आदित्य विक्रम सिंह टिकट के लिए दिल्ली तक के चक्कर लगा चुके थे| बहराल, कांग्रेस से टिकट न मिलने से आदित्य विक्रम सिंह की नाराजगी ऐसी परवान चढ़ी कि उन्होंने पार्टी से ही मोह भांग कर लिया और बीजेपी के साथ अपनी नई राजनीतिक पारी शुरू करने की तरफ आगे बढ़ गए| वहीं, आपको बतादें कि कांग्रेस ने बंजार विधानसभा क्षेत्र से खिमी राम को टिकट दी है|

ध्यान रहे कि, इससे पहले भी हाल ही में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन बीजेपी में शामिल हो गए थे| महाजन से पहले भी हिमाचल कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर रहने वाले व दो-दो बार विधायक रहे दो दिग्गज नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया था|

यह पढ़ें - हिमाचल में Congress को फिर बड़ा झटका: पार्टी को 45 साल, कार्यकारी अध्यक्ष... और अब इस सीनियर नेता ने थाम लिया BJP का दामन

यह पढ़ें - Himachal Pradesh: हिमाचल में चुनाव से पहले Congress को तगड़ा झटका, पार्टी में शीर्ष पद पर रहने वाले ये दिग्गज नेता BJP में हुए शामिल