चाय पानी के लिए ले रहे हैं बस! भाईसाहब से लेखपाल मैडम ने ली रिश्वत, लेकिन भैया निकले 2 कदम आगे और कर दिया खेल
BREAKING
फर्नीचर मार्केट विध्वंस — प्रशासन का कदम असंवेदनशील, सैकड़ों परिवार हुए बेरोज़गार: कैलाश जैन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति व तीव्रता को देख एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे पलवल, बागपत उत्तरप्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदार उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 46 IAS-HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी, जानिए अब किसे क्या चार्ज, यहां रही पूरी लिस्ट

चाय पानी के लिए ले रहे हैं बस! भाईसाहब से लेखपाल मैडम ने ली रिश्वत, लेकिन भैया निकले 2 कदम आगे और कर दिया खेल

Rishwat Lene Ka Video

Rishwat Lene Ka Video

Rishwat Lene Ka Video: अपने यहां के सरकारी सिस्टम में जब तक कर्मचारियों को रिश्वत ना मिले वो लोग काम नहीं करना चाहते हैं. जब इसके सारे रास्ते बंद हो जाते हैं तो लोग चाय पानी के नाम पर आम लोगों से उगाही करना शुरू कर देते हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक महिला लेखपाल ऑन कैमरा रिश्वत लेती नजर आ रही है. वीडियो में शख्स से कहती नजर आ रही है कि ये पैसे उसने चाय पानी के लिए हैं. रिश्वत कितनी भी हो और किसी ने भी ली हो, यह गलत है मतलब गलत है!

इस क्लिप की सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि अंत में महिला को शक भी हो जाता है कि वो शख्स उसके वीडियो को रिकॉर्ड भी कर रहा है. ऐसे में वह तुरंत रिश्वत देने वाले से पूछती भी है, लेकिन तब तक वीडियो खत्म हो जाती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना UP के शाहजहांपुर की है. जहां वीडियो के वायरल होते ही महिला को तुरंत उनके पोस्ट निलंबित कर दिया गया है. यूजर्स भी इस घटना पर कमेंट्स में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला कर्मचारी कहती है कि हम आपसे कोई घूस नहीं बल्कि चाय-पानी के लिए पैसे ले रहे हैं. बस हम ये समझ लेंगे कि भइया ने हमें ये पैसे चाय पीने के लिए दिए हैं. क्लिप के बीच में वो कहती है कि प्रधान जी या किसी से मत बताना कि मैं आई थी. हालांकि इन सबके बीच वो इस बात से अंजान थी कि उसकी वीडियो बन रही है, अंत में उसे थोड़ा शक भी होता है, लेकिन बंदा बड़ी ही चालाकी से वीडियो को बंद कर खत्म कर देता है.

इस वीडियो को एक्स पर @mktyaggi नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसके साथ उन्होंने लिखा कि उफ्फ, लोग कितने धोखेबाज हो गए हैं, UP के शाहजहांपुर में महिला लेखपाल को मात्र 100 रु “चायपानी” के दिए और इसकी भी वीडियो बनाकर बेचारी को निलंबित करा डाला. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग जहां लड़कों को धोखेबाज बोल रहे हैं. तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि रिश्वत कितनी भी हो और किसी ने भी ली हो, यह गलत है मतलब गलत है!