हाटी जनजातीय बिल आज राज्यसभा में पारित, अब राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा
- By Arun --
 - Wednesday, 26 Jul, 2023
 
                        Hati Tribal Bill passed in Rajya Sabha today, will now be sent for President's approval.
सिरमौर:हिमाचल के जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय के लिए आज एक बड़ी खबर सामने आई है। हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा दिए जाने संबंधी बिल राज्यसभा में भी आज पारित हो गया। इससे पहले गत वर्ष 16 दिसंबर को लोकसभा में ध्वनिमत से इस बिल को पारित किया गया था।
अब इस बिल के दोनों सदनों से पारित होने के बाद इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने राज्यसभा में हाटी समुदाय को जनजातिय दर्जा दिलाने वाले बिल के पारित होने की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।
जाहिर है 14 सितंबर 2022 को केंद्रीय कैबिनेट ने जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा दिए जाने को मंजूरी प्रदान की थी। यह मांग दो लाख लोगों से जुड़ी है, जिसका इंतजार समुदाय के लोग पिछले पांच दशक से कर रहे हैं। गिरिपार को जनजाति क्षेत्र का दर्जा मिलने से यहां सीधे तौर पर 154 पंचायतों में रहने वाले 14 जातियों के लोगों संवैधानिक अधिकार मिलेगा।
राज्यसभा में बिल पास होने के बाद शिमला से लेकर सिरमौर तक जश्न का माहौल है। हाटी समुदाय के लोगों ने शिमला में लड्डू बांटकर खुशी को जाहिर किया।