पंचकूला नगर निगम के कमिश्नर का तबादला; IAS सुधीर राजपाल को ACS गृह लगाया गया, डॉ सुमिता मिश्रा का ट्रांसफर, पूरी लिस्ट
IAS Sudhir Rajpal New ACS Home Haryana, Dr Sumita Misra Transferred
Haryana IAS Officers: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने एक IRPS और 5 IAS अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है। ये अधिकारी अब नई ज़िम्मेदारी संभालेंगे। जारी आदेश के अनुसार, सरकार ने हरियाणा कैडर 1990 बैच की IAS अधिकारी डॉ सुमिता मिश्रा को ACS गृह, जेल, सीआईडी की ज़िम्मेदारी से मुक्त कर दिया है। अब वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधीर राजपाल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) होम, जेल, सीआईडी लगाया गया है। राजपाल के पास बतौर ACS पर्यावरण, वन और वन्यजीव विभाग की भी ज़िम्मेदारी रहेगी।
हेल्थ विभाग संभालेंगी डॉ सुमिता मिश्रा
हरियाणा सरकार ने अब IAS डॉ सुमिता मिश्रा को हेल्थ विभाग की ज़िम्मेदारी सौंपी है। वह बतौर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग हरियाणा, आयुष विभाग, मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च व राजस्व एवं आपदा प्रबंधन की ज़िम्मेदारी देखेंगी। ज्ञात रहे कि सुमिता मिश्रा लंबे समय से ACS गृह, जेल, सीआईडी की ज़िम्मेदारी संभाल रहीं थीं। हरियाणा की टॉप ब्यूरोक्रेसी में यह बहुत बड़ा फेरबदल है।
पंचकूला नगर निगम के कमिश्नर का तबादला
प्रशासनिक फेरबदल के इस क्रम में पंचकूला नगर निगम के कमिश्नर का भी तबादला हो गया है। पंचकूला नगर निगम के कमिश्नर को ऐसे समय पर बदला गया है, जब नगर निगम चुनाव सिर पर है और चुनावी तैयारियां चल रहीं हैं। जारी आदेश के अनुसार, IAS राम कुमार सिंह को तब्दील करते हुए अब IRPS विनय कुमार को पंचकूला नगर निगम का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है। विनय कुमार के पास डिस्ट्रिक्ट म्युनिसिपल कमिश्नर की भी ज़िम्मेदारी रहेगी। वहीं पंचकूला MC कमिश्नर पद से तब्दील हुए राम कुमार सिंह को अब पंचकूला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (PMDA) का एडीशनल CEO लगाया गया है।

