चोरी का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार; तीन दिन पहले सब्जी मंडी में लोगों ने दबोचा, मेडिकल के वक्त फरार; दो पुलिस कमी सस्पेंड

Man Accused of Theft Escaped from Police Custody

Man Accused of Theft Escaped from Police Custody

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Man Accused of Theft Escaped from Police Custody: 
सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल में एक चोर पुलिस हिरासत से फरार हो गया। शनिवार को दो पुलिस दीपक को मेडिकल के लिए अस्पताल ले कर गए थे। वे काउंटर पर कार्ड बनवाने गए, तब मरीजों की भीड़ में दीपक कर्मियों को चकमा देकर अचानक गायब हो गया। पुलिस विभाग को इस घटना का पता लगते ही दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले दीपक ने सेक्टर 15 की सब्जी मंडी में एक विक्रेता का गल्ला चोरी किया। उसमें से नकदी चोरी करने के बाद लोगों ने उसका पीछा किया और काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। दो पुलिस कर्मचारी दीपक का मेडिकल कराने अस्पताल गए। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के मुताबिक सुबह 10.16 मिनट पर कर्मचारी उसे ईएनटी फार्मेसी तक लाए। इस बीच दोनों पुलिस कर्मचारी काउंटर पर खड़े थे। तभी भीड का फायदा उठा कर दीपक फरार हो गया। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों की जांच की तब वह बी ब्लॉक के रैंप पर से ए ब्लॉक के रैंप पर से अचानक गायब हो गया।

डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम बनाई, जो आरोपी के ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। उधर, दोनों पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड करने करने के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई।