मुरथल फ्लाईओवर पर हादसा: संत निरंकारी मिशन प्रमुख माता सुदीक्षा जी की गाड़ी का एक्सीडेंट
- By Vinod --
- Monday, 05 Jan, 2026
Accident on Murthal flyover
Accident on Murthal flyover-सोनीपतI हरियाणा के सोनीपत जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर मुरथल फ्लाईओवर के पास संत निरंकारी मिशन की आध्यात्मिक प्रमुख माता सुदीक्षा जी महाराज की गाड़ी के साथ सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि पीछे से आई काले रंग की स्कॉर्पियो-एन गाड़ी ने उनकी कार को बाईं ओर से टक्कर मार दी। इस घटना में माता सुदीक्षा जी बाल-बाल बच गईं, हालांकि वाहन को नुकसान पहुंचा और उन्हें जोर का झटका लगा।
यह घटना 1 जनवरी 2026 की रात करीब 10:13 बजे की बताई जा रही है। माता सुदीक्षा जी महाराज दिल्ली से समालखा स्थित भक्ति निवास, पानीपत की ओर अपने काफिले के साथ जा रही थीं। जैसे ही काफिला मुरथल फ्लाईओवर पर पहुंचा, तभी पीछे से तेज गति में आई एक काली स्कॉर्पियो-एन गाड़ी ने जानबूझकर टक्कर मारने का आरोप है। टक्कर के बाद आरोपी चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया।
इस संबंध में संत निरंकारी मिशन के मुख्य सुरक्षा अधिकारी, सेवानिवृत्त कर्नल हरविंद्र सिंह गुलेरिया ने थाना मुरथल में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि आरोपी वाहन का पूरा नंबर नोट नहीं हो सका, लेकिन नंबर की शुरुआत “एचआर” से होने की जानकारी मिली है। पुलिस ने इसी आधार पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125 और 324(5) के तहत मामला दर्ज किया है। जांच की जिम्मेदारी एएसआई युद्धवीर को सौंपी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी चालक की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
इस घटना के बाद संत निरंकारी मिशन से जुड़े श्रद्धालुओं और आम जनता में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि माता सुदीक्षा जी की सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।