हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण के नेतृत्व में हरियाणा के मंत्रियों व विधायकों का दल लोकसभा की कार्यवाही देखने के लिए नई दिल्ली हरियाणा भवन से हुआ रवाना
Assembly Speaker Shri Harvinder Kalyan
Assembly Speaker Shri Harvinder Kalyan: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण के नेतृत्व में हरियाणा के मंत्रियों एवं विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल लोकसभा की कार्यवाही देखने के लिए नई दिल्ली के हरियाणा भवन से रवाना हुआ। इस पहल का उद्देश्य केंद्र सरकार की बैठकों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करना और संसदीय कार्यवाही की प्रक्रिया को समझना बताया गया है। विधानमंडल सदस्यों ने कहा कि इससे उनके विधायिका के प्रति ज्ञान व समझ में वृद्धि होगी, जो राज्य के विकास में सहायक सिद्ध होगी। उल्लेखनीय है कि यह दौरा सदन की कार्यवाही को करीब से देखने और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की बारीकियों को समझने के लिए किया जा रहा है।