CM Saini to give major gift to Fatehabad;

Fatehabad को सीएम सैनी देंगे बड़ी सौगात; टोहाना के नए बस स्टैंड समेत आठ प्रोजेक्ट्स

undefined

CM Saini to give major gift to Fatehabad;

13 दिसंबर को फतेहाबाद पहुंच रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से जिला के 8 बड़े प्रोजेक्ट का शुभारंभ व शिलान्यास करवाने की तैयारियां शुरू की गई हैं। इनमें टोहाना के नये बस स्टैंड, बिजलीघर सहित कुछ गांवों की फिरनी, सड़कें शामिल हैं। जिला प्रशासन ने सीएम कार्यालय को इसकी सूची भेज दी है। टोहाना बस स्टैंड की साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है।

वहीं त्योंद के 33 किलोवाट के बिजली घर को भी चेक किया जा रहा है। फतेहाबाद के एमएम कॉलेज मैदान में 13 दिसंबर को आयोजित सांसद खेल महोत्सव के ग्रैंड फिनाले में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री टोहाना में बने नए बस स्टैंड भवन, गांव त्योंद के 33 किलोवाट के बिजली घर, जाखल नगर पालिका के नवनिर्मित मल्टीपर्पज हाल का शुभारंभकरेंगे।

वहीं टोहाना क्षेत्र के गांव मूसाखेड़ा व साधनवास में सामुदायिक भवन, साधनवास में फिरनी और मूसाखेड़ा सड़क सहित गांव चांदपुरा, करंडी व पारता के स्कूलों में नए कमरे, लाइब्रेरी भवन व प्रार्थना सभा के शेड का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री से करवाने की तैयारी की जा रही है।