हरियाणा DGP को थार मालिक ने भेजा लीगल नोटिस; कहा- यह काम अगर नहीं किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी, इस बयान पर बवाल

Haryana DGP Statement Controversy Gurugram Thar Owner Sent Him Legal Notice

Haryana DGP Statement Controversy Gurugram Thar Owner Sent Him Legal Notice

Haryana DGP OP Singh: हरियाणा के DGP ओपी सिंह लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं और इसी के साथ उनके बयानों को भी खूब चर्चा हो रही है। लेकिन अब एक बयान पर कानूनी कार्रवाई तक की नौबत भी आ गई है। दरअसल, DGP ओपी सिंह के हाल ही में दिए गए थार वाले बयान को लेकर बवाल मच गया है। गुरुग्राम के एक थार मालिक ने डीजीपी को अपने वकील के जरिए लीगल नोटिस भेजा है। इस नोटिस में DGP ओपी सिंह से बयान वापस लेने और सार्वजनिक माफी की मांग की गई है।

बताया जाता है कि इस थार मालिक का कहना है कि DGP ओपी सिंह का बयान उसके लिए अपमानजनक रहा। डीजीपी के बयान के बाद समाज में उसका मजाक बनाया गया। इससे परेशान होकर उसने थार चलानी भी छोड़ दी। इसलिए DGP ओपी सिंह अपने बयान को लेकर सार्वजनिक तौर से माफी मांगें और अपना बयान वापस लें। थार मालिक ने चेतावनी दी कि अगर 15 दिन में डीजीपी ने ऐसा नहीं किया तो फिर कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।

DGP ने कहा था- थार से सारे बदमाश चलते हैं

बता दें कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने हाल ही में गुरुग्राम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान थार और बुलेट चलाने वालों को लेकर बयान दिया था। यह बयान काफी वायरल भी हुआ और चर्चित रहा। इस पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी देखने को मिली। DGP ने कहा था ''थार और बुलेट गाड़ी को छोड़ने का क्या मतलब है, सारे बदमाश इसी से चलते हैं। जिस तरह की गाड़ी का च्वाइश है वो माइंड सेट शो करता है। थार लेकर स्टंट करेंगे। डीजीपी का कहना था कि जिसके पास भी थार होगी मतलब दिमाग घूमा हुआ है उसका।''

अक्टूबर में ही बने थे हरियाणा DGP

बीते दिनों जब आईएएस पूरन कुमार सुसाइड केस में शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेजा गया उसके बाद हरियाणा सरकार ने सीनियर IPS ओपी सिंह को हरियाणा DGP का एडीशनल चार्ज सौंपा था। ओपी सिंह का पूरा नाम ओम प्रकाश सिंह है और वह 1992 बैच के आईपीएस अफसर हैं। इसी साल अगले महीने वह भारतीय पुलिस सेवा से रिटायर हो रहे हैं। लेकिन इससे पहले DGP ओपी सिंह प्रदेश में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कड़े रुख में हैं ऑपरेशन ट्रैकडाउन चलाकर डीजीपी ने हरियाणा की जेलें भर दी हैं। मतलब अपराधियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी हुई है.