चाकू रखने के मामले में एक और आरोपी काबू

Another Accused Arrested in Knife Possession Case

Another Accused Arrested in Knife Possession Case

पुलिस को आर्म्स एक्ट मामले को लेकर अभियान लगातार जारी।
चाकू बरामद।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Another Accused Arrested in Knife Possession Case: यूटी पुलिस साउथ डिविजन का हरदम से मुस्तैद रहने वाले थाना 31 पुलिस आर्म्स एक्ट मामलो को लेकर लगातार अभियान तेज कर दिया है।ताकि कोई भी अपराधी किसी वारदात को अंजाम ना देने पाए। थाना पुलिस के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम अपराधियों और नशीले पदार्थों की। सप्लाई करने वालों पर पूरी तरह से शिकंजा कस रखा है। हाल ही में पुलिस ने दो अलग अलग आर्म्स एक्ट के मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार कर एक के कब्जे से कमानीदार चाकू और दूसरे आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद किया था।ऐसा हीं थाना 31 पुलिस की मुस्तैद टीम ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चाकू रखने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान हल्लो माजरा निवासी विशाल उर्फ मोटा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कमानीदार चाकू बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार पता चला कि यूटी पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर दलबीर सिंह पुलिस पार्टी के साथ 24 नवंबर को रात करीब 10;20 मिनट पर एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस राम दरबार स्थित कैक्टस पार्क के पास पहुंची तो पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी को रोककर पूछताछ के दौरान उसकी तलाशी ली तो पुलिस को उसके कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत मामले में कारवाई करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बता दे कि इससे पहले भी थाना 31 पुलिस ने कई अपराधिक मामलों और नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालों पर अपना पूरी तरह से शिकंजा कसते हुए लगातार आरोपियों की धरपकड़ कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। पुलिस का कहना है कि अगर किसी ने भीं एरिया में किसी भी तरह की अपराधिक वारदातो और नशीले पदार्थों की सप्लाई की तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।