खेल मंत्री गौरव गौतम ने आगरा चौक के सौंदर्यकरण का किया शिलान्यास

Sports Minister Gaurav Gautam laid the Foundation

Sports Minister Gaurav Gautam laid the Foundation

6 महीने में एक करोड़ 60 लाख की लागत से होगा चौक का सौंदर्यकरण

 पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Sports Minister Gaurav Gautam laid the Foundation: खेल मंत्री गौरव गौतम ने मंगलवार को पलवल में 1 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से आगरा चौक के सौंदर्यीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। 
इस अवसर पर नगरपरिषद चेयरमैन डॉ यशपाल, जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, मार्किट कमेटी चेयरमैन पंकज विरमानी एवं डीएमसी मनीषा के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे।
खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि आगरा चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसमें करीब 6 महीने का समय लगेगा उसके बाद आगरा चौक भव्य और एक दर्शनीय चौक में परिवर्तित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पलवल को सुंदर व स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है। पलवल में विकास का पहिया लगातार चलता रहेगा।
गौरव गौतम ने कहा कि पलवल में 100 बैंड का सरकारी अस्पताल बनाया जा रहा है। यह अस्पताल प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। पलवल में नगर परिषद एवं पीडल्ब्यूडी विभाग द्वारा मॉडल रोड़ बनाए जा रहे है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद पलवल शहर में एंट्री पाइंट पर दो सुंदर गेट बनाए जाएगें। रेलवे लाइन पार क्षेत्र में लोगों को बिजली,पानी,सडक़ जैसे मूलभूत सुविधाऐं प्रदान की जाएगी। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की सडक़ों को गढ्ढïा मुक्त किया जाएगा।
इस दौरान खेल राज्यमंत्री ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष में अब जान नहीं है उनकी आपस की लड़ाई कुछ दिन बाद सडक़ों पर नजर आएगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष सदमे में है जैसे उनका दिमाग संतुलन डगमगा गया है जिससे वो उलूल जलूल बातें करते हैं।