हाईकोर्ट ने हरियाणा की जिला अदालतों में 27 जज बदले

The High Court replaced 27 judges in the district courts of Haryana

The High Court replaced 27 judges in the district courts of Haryana

The High Court replaced 27 judges in the district courts of Haryana- चंडीगढ़। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा में 27 न्यायिक अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। यह आदेश सोमवार को दीपावली के अवसर पर किए गए हैं। जिन्हें तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि मनीष दुआ को छोडक़र अन्य अधिकारी अपने वर्तमान कार्यभार को तुरंत छोड़ कर अपने नए कार्यभार को संभालें। मनीष दुआ का ट्रांसफर एवं नियुक्ति 3 नवंबर 2025 से प्रभावी होगी।

ऑर्डर में लिखा है कि संबंधित जिला एवं सत्र न्यायाधीश यह सुनिश्चित करेंगे कि यदि कोई अधिकारी सांसदों, विधायकों के मामलों से निपट रहा है, तो ऐसे मामलों को वहां निर्धारित अगली तारीख से पहले ही सक्षम क्षेत्राधिकार वाले किसी अन्य न्यायालय को सौंप दिया जाए।

हाईकोर्ट के ऑर्डर में लिखा है कि पंचकूला, फरीदाबाद और गुरुग्राम में विशेष रूप से पॉक्सो अधिनियम के तहत अपराधों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट की स्थापना की है। इसका आदेश चाइल्ड रेप की घटनाएं बढऩे का स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिया था।