गांव औरंगाबाद में महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा और द्वार का हुआ अनावरण

Great Emperor Prithviraj Chauhan were Unveiled
* मुख्यमंत्री का संदेश लेकर हेलीकॉप्टर से पहुंचे हरियाणा के तीन कैबिनेट मंत्री*
- बोले 'धार्मिक व सामाजिक आयोजन समाज को एकता और आपसी भाईचारे के सूत्र में बांधने का करते हैं कार्य'
*पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Great Emperor Prithviraj Chauhan were Unveiled: रविवार को पलवल जिला के गांव औरंगाबाद में भारत की वीरता, स्वाभिमान और संस्कृति के प्रतीक महान सम्राट वीर शिरोमणी महाराजा पृथ्वीराज चौहान की अष्टधातु प्रतिमा एवं द्वार का अनावरण किया। इस उपलक्ष्य में गांव में 52 पाल कथा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया भी किया गया, जिसमें हरियाणा सरकार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री राजेश नागर, हरियाणा सरकार में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम, उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत करते हुए भगवान का आशीर्वाद लिया और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
हरियाणा सरकार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा भेजे गए संदेश को पढ़कर सुनाया और आयोजन समिति को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस भंडारे में केवल भोजन नहीं, बल्कि प्रेम, सद्भाव और अपनापन परोसा गया। प्रसाद वितरण की व्यवस्था पूरी तरह अनुशासित और सुसंगठित रही।
हरियाणा सरकार में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि आज के युग में ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मकता और आध्यात्मिकता का संदेश लेकर आते हैं। सेवा और सहयोग के माध्यम से ही मानवता का वास्तविक कल्याण संभव है। उन्होंने आयोजन समिति और ग्रामवासियों को इस प्रेरणादायक आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने समाज में सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने पर भी बल दिया।
उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि ऐसे धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम समाज को जोड़ने का माध्यम बनते हैं और आने वाली पीढ़ियों को संस्कारों से परिचित कराते हैं। उन्होंने आयोजन समिति को इस प्रेरणादायी प्रयास के लिए बधाई दी और समाज में ऐसे आयोजन निरंतर करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वेद मंत्रोच्चारण और हवन यज्ञ के साथ हुआ, जिसके पश्चात भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति ने वातावरण को पूरी तरह आध्यात्मिक बना दिया। कार्यक्रम आयोजन समिति ने आए हुए सभी अतिथियों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया तथा समाज में इसी प्रकार प्रेम, एकता और सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर 52 पाल के अध्यक्ष अरुण जेलदार, जय नारायण चौहान पाल पंच, जिला अध्यक्ष विपिन बैसला, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ भी उपस्थित रहे।