छात्रों ने स्कूल में प्रिंसिपल का मर्डर किया; हरियाणा में होश उड़ाने वाली वारदात, चाकू से कई वार कर गोदते रहे, किसी बात पर नाराज थे

Haryana Hisar School Principle Murder By Students Crime News
Hisar School Principle Murder: हरियाणा से एक ऐसी वारदात सामने आई है। जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। हरियाणा के हिसार जिले में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल का मर्डर कर दिया गया। हैरानी की बात ये है कि 2 छात्रों ने इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद दोनों छात्र फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है। वहीं मृतक प्रिंसिपल की पहचान जगबीर सिंह के रूप में हुई है। प्रिंसिपल की इस तरह हत्या से हर कोई दहल गया है। यकीन नहीं हो रहा कि छात्र ऐसा भी कर सकते हैं।
चाकू से कई वार कर गोदते रहे
दरअसल, यह वारदात हिसार जिले के गांव बांस बादशाहपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है। बताया जा रहा है कि छात्रों ने प्रिंसिपल पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हमले के बाद दोनों छात्र प्रिंसिपल को चाकू से बार-बार गोदते रहे। इसके बाद प्रिंसिपल को खून से लथपथ और मरणासन्न कर मौके से फरार हो गए। इधर स्कूल स्टाफ ने जानकारी होने पर पुलिस को फौरन सूचना दी। वहीं प्रिंसिपल को हिसार के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रिंसिपल को मृत घोषित कर दिया।
किसी बात पर नाराज थे
फिलहाल दोनों हमलावर छात्रों की पहचान कर ली गई और वे 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र हैं, जो नाबालिग बताए जा रहे हैं। वारदात के बाद से फरार दोनों आरोपी छात्रों को तलाश किया जा रहा है। हिसार जिले के एसपी ने वारदात की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमें लगा दी हैं। पुलिस तेजी से इस मामले में कार्रवाई को अंजाम दे रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों छात्र एक ही गांव के रहने वाले हैं और इसी स्कूल में एकसाथ पढ़ रहे थे। दोनों छात्र प्रिंसिपल से किसी बात को लेकर नाराज थे। जिसके चलते ये वारदात की।
गुरु पूर्णिमा के दिन 'गुरु' की हत्या
गौर करने वाली बात ये भी है कि आज गुरु पूर्णिमा है और इस दिन जहां गुरु और शिष्य के बीच के रिश्ते का सम्मान किया जाता है। शिष्य अपने गुरु की वंदना करते हैं, उनसे आशीर्वाद लेते हैं, लेकिन हिसार में छात्रों ने शिष्य बनकर अपने गुरु की ज़िंदगी ही खत्म कर दी। छात्रों की इस वारदात से लोगों में भी भारी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की हिंसा ने सबको हिलाकर रख दिया है। वाकई ये वारदात बेहद डराने वाली है।