BREAKING
जम्मू-कश्मीर में CRPF जवानों से भरी गाड़ी खाई में गिरी; इतने जवान हुए शहीद, दिल्ली तक मचा हड़कंप, उधमपुर में हुआ ये हादसा ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी का बहुत बड़ा बयान; बोले- भारत समझौता नहीं करेगा, मैं जानता हूं मुझे व्यक्तिगत रूप से बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी 'सामने सैलाब का बवंडर, जिंदा बचने के लिए भागते लोग'; पल में तिनके की तरह बहे, रोंगटे खड़े कर रहा उत्तरकाशी का ये नया वीडियो मोहाली में फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट; इतने लोगों की मौत, धमाका इतना तेज की फैक्ट्री की छत फटकर नीचे गिरी, आसपास की बिल्डिंग हिलीं बैंक लोन पर राहत की खबर; RBI ने फिर लिया बड़ा फैसला, Repo Rate को लेकर गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने किया ये ऐलान

हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना

Schools Timing Change in Haryana on Durga Ashtami Occasion

Schools Timing Change in Haryana on Durga Ashtami Occasion

Haryana Schools Timing Change: हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। दरअसल, दुर्गा अष्टमी पर स्कूलों का समय बदला गया है। हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

अधिसूचना में कहा गया है कि, 5 अप्रैल शनिवार को दुर्गा अष्टमी के अवसर पर स्कूलों के समय में बदलाव रहेगा। इस दिन प्रदेश में स्कूल सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक खुलेंगे। वहीं अध्यापकों और स्टूडेंट्स के लिए समय एक समान ही होगा।

डबल शिफ्ट वाले स्कूलों में क्या समय?

शिक्षा विभाग की अधिसूचना के अनुसार, दुर्गा अष्टमी वाले दिन हरियाणा के डबल शिफ्ट वाले स्कूलों में पहली शिफ्ट का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा। वहीं दूसरी शिफ्ट का समय अन्य दिनों की तरह ही रहेगा। उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

अधिसूचना

Schools Timing Change in Haryana on Durga Ashtami Occasion