कानपुर में दर्दनाक घटना; पति दरवाजा पीटता रहा पत्नी ने आंखों के सामने फंदा लगा दे दी जान

Tragic incident in Kanpur

Tragic incident in Kanpur

Tragic incident in Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पति अपनी पत्नी की लाइव मौत देखता रहा गया और पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी. पति ने लाख जतन करते हुए दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन जब तक दरवाजा टूट पाया तब तक पत्नी की जान जा चुकी थी. घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई. पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले भीमसेन कस्बे में एक विवाहिता ने घरेलू विवाद के बाद आत्महत्या कर ली. मायके जाने की जिद को लेकर पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद विवाहिता ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था, जहां बाद में उसने गमछे से फांसी लगा ली. मृतका की पहचान प्रभा उर्फ राधा (28) के रूप में हुई है, जिसकी शादी चार साल पहले फतेहपुर के रहने वाले कुलदीप वर्मा से हुई थी.

मायके जाने को लेकर था विवाद

कुलदीप और प्रभा के बीच अक्सर छोटे-छोटे मुद्दों पर विवाद होता रहता था. प्रभा मायके जाने की जिद कर रही थी, जिस पर पति कुलदीप ने विरोध जताया. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. विवाद के बाद कुलदीप कुछ समय के लिए बाहर चला गया, जब वह लौटा तो देखा कि प्रभा कमरे को अंदर से बंद कर फांसी का प्रयास कर रही थी. पति ने जब देखा कि पत्नी फांसी लगाने का प्रयास कर रही है, तो वो दरवाजा तोड़ने में जुट गया.

पड़ोसियों की मदद से पति ने तोड़ा गेट

दरवाजा तोड़ने में कुलदीप को समय लग रहा था तो उसने शोर मचाया और पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ दिया, लेकिन तब तक प्रभा ने फंदे पर झूलकर जान दे दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कुलदीप के परिजनों का कहना है कि प्रभा पहले भी तीन बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी.

सभी पहलुओं की जांच में जुटी पुलिस

हर बार उसे समय रहते बचा लिया गया था. वहीं, प्रभा के परिजनों ने आरोप लगाया कि कुलदीप शराब का आदी है और नशे की हालत में आए दिन प्रभा से मारपीट करता था. कई बार विवाद के चलते प्रभा मायके आकर ठहर चुकी थी, लेकिन हर बार कुलदीप उसे मनाकर वापस ले जाता था. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. आत्महत्या के पीछे घरेलू कलह और मानसिक तनाव को संभावित कारण माना जा रहा है.